छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जीपीएम से पकड़े गए लाल चंदन के तस्कर, गिरोह का एमपी कनेक्शन आया सामने

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 8:44 PM IST

sandalwood smugglers गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया. पकड़े गए तस्करों के पास से एक क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की गई. पकड़े गए चंदन की कीमत लाखों में है. GPM Police

smugglers nabbed from GPM
जीपीएम पुलिस

जीपीएम पुलिस

गौरेला पेंड्रा मरवाही:जीपीएम पुलिस ने रविवार को सायबर सेल की मदद से अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास ले करीब एक क्विंटल चंदन बरामद किया. तस्करों के पास से बरामद किए गए चंदन की कीमत लाखों में है. पकड़े गए तस्करों का कनेक्शन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से हैं. पकड़े गए तस्करों ने अनूपपुर जिले से पूरी की पूरी चंदन की पेड़ ही काटकर गायब कर दी.


पकड़े गए चंदन तस्कर: चंदन की तस्करी करते हुए जिन दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनके नाम जितेंद्र सिंह सराठी और भानु सिंह सराठी है. दरअसल मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि चंदन तस्कर जीपीएम में एंट्री करने वाले हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर सायबर सेल को भी एक्टिवेट कर दिया. सायबर सेल की मदद से पुलिस ने टीकरकला तिराहे के पास नाकेबांदी कर संदिग्ध वाहन को घेर लिया. वाहन की जब चेकिंग की गई तो उसमें से लाखों का चंदन मिला. पकड़े गए चंदन की कीमत सात लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.

हमें सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर यहां से जाने वाले हैं. पुलिस और सायबर सेल की मदद से इनको दबोचा गया है. पकड़े गए तस्कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं. पकड़े गए तस्करों के पास से एक क्विंटल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है. पकड़े गए चंदन की कीमत लाखों में है. - भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक,जीपीएम

प्लास्टिक के बोरों में छिपाकर हो रही थी तस्करी:पुलिस ने जब पकड़े गए पिकअप वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी प्लास्टिक के कई बोरे छिपाकर रखे गए थे. बोरों में चंदन लकड़ी की सिल्लियां छिपाकर रखी गई थी. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि तस्करों ने चंदन पेड़ को अनूपपुर के भेलवा गांव से काटा था. तस्कर चंदन के पेड़ों की कटाई करने के बाद उंचे दामों पर उसे बेच दिया करते थे. पुलिस अब चंदन की खरीदारी करने वाले लोगों की भी तलाश कर रही है.

मरवाही में बीस लाख कीमत की चंदन लकड़ी जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
लाल चंदन तस्करी : आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 17 सदस्य गिरफ्तार
कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के दो साथी रिहा, 32 साल से जेल में थे कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details