छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कुदरत का अजीब करिश्मा, छत्तीसगढ़ के शिमला में बहता है उल्टा पानी, जानिए विपरीत दिशा का यह रहस्य - Surguja mainpat ultapani

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 7:10 PM IST

छत्तीसगढ़ का कोना-कोना प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है. हालांकि यहां कुछ दृश्य ऐसे हैं जो लोगों को हैरत में डाल दे. ऐसे दृश्योंं में सरगुजा जिले के मैनपाट का उल्टापानी भी है. यहां पानी की धारा विपरीत दिशा में बहती है.

Surguja mainpat ultapani
छत्तीसगढ़ के शिमला में बहता है उल्टा पानी

छत्तीसगढ़ के शिमला में बहता है उल्टा पानी

सरगुजा:कुदरत के अजब-गजब रंग अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में देखने को मिलती है. सैलानियों के लिये ये दृश्य किसी करिश्मे से कम नहीं. यही कारण है कि लोग छुट्टियों में ऐसे अद्भुत, अविश्वसनीय स्थानों पर घूमने जाते हैं. कुदरत का एक ऐसा ही करिश्मा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में देखने को मिलता है, जिसे देखकर विज्ञान के सिद्धांतों पर भरोसा ही नहीं होता, क्योंकि यहां पानी उल्टा बहता है और गाड़ियां भी ऊंचाई की ओर लुढ़कती हैं. इस अद्भुत नजारे को मैनपाट के बिसरपानी गांव में देखा जा सकता है.

यहां बहती है उल्टी धारा:दरअसल, अम्बिकापुर मुख्यालय से मैनपाट जाने के रास्ते में उल्टा पानी नाम का पिकिनिक स्पॉट है. इस स्पॉट पर आप कुदरत के अजीब करिश्मे को देख सकते हैं. यहां पानी विपरीत दिशा में बहती हुई दिखाई पड़ती है. यानी कि ढलान की ओर ना बहकर चढ़ाई की ओर पानी बहता है. यहां बनी एक कच्ची सड़क के एक विशेष स्थान पर अजीब दृश्य दिखता है. यहां अपनी कार अगर आप न्यूट्रल करके छोड़ देंगे, तो आप देखेंगे की कार खुद चढ़ान की ओर लुढ़कने लगेगी.

हमेशा रहती है सैलानियों की भीड़:यही कारण है कि इस तरह के दृश्य सैलानियों को यहां खींच लाते हैं. लोग ये देखने को बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं. हालांकि इस बारे में भू गर्भशास्त्री का मानना है कि ये कोई चमत्कार नहीं है बल्कि ऑप्टिकल इल्यूजन हैं. यह स्थान मुख्य सड़क से करीब 3 किलोमीटर अंदर है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने पर आपको पैदल चलना पड़ सकता है. इसलिए यहां खुद के वाहन से जाना ही बेहतर रहता है. यही कारण है कि हमेशा यहां सैलानियों की भीड़ रहती है. लोग दूर-दूर से ये नजारा देखने पहुंचते हैं.

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का गढ़ सरगुजा, यहां इन स्थानों का कर सकते हैं भ्रमण ?
बलरामपुर का उल्टा पानी: सालों से पहाड़ की ओर बहती है जलधारा, फिर भी "जन्नत" नसीब नहीं
विश्व पर्यटन दिवस: उल्टा-पानी या उल्टी जमीन? क्या है रहस्य प्रकृति के इस खूबसूरत और अनोखे उपहार का
Last Updated : Apr 29, 2024, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details