मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राम मय हुआ देवास का थाना, शांति बनाए रखने सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 10:07 PM IST

Sunderkand In Dewas Police Station: अयोध्या राम मंदिर का उत्साह लोगों में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देवास के सिविल लाइन थाने में सुंदरकांड का आयोजन किया गया.

Sunderkand in Dewas police station
राम मय हुआ देवास का थाना

राम मय हुआ देवास का थाना

देवास।अयोधया में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देश में कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में देवास के सिविल लाइन थाना परिसर में भव्य सुंदर कांड पाठ का धार्मिक आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी परिवार व स्टाफ के साथ शामिल हुए. इस आयोजन में टीआई अजय चानना व BNP टीआई अमित सोनी व थाने के स्टाफ के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.

थाने में हुआ सुंदरकां का आयोजन

देश के टॉप 10 थानों में शामिल देवास का सिविल लाइन थाना रैंकिंग में दसवें नंबर पर रहता है. प्रदेश के डीजीपी द्वारा देवास एसपी और सिविल लाइन थाना प्रभारी को भोपाल में अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया था. वहीं देशभर में अयोधया राम मंदिर को लेकर उत्साह के साथ ही शहर का सिविल लाइन थाना परिसर में भव्य सुंदर कांड पाठ का धार्मिक आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी परिवार स्टाफ के साथ शामिल हुए. इस आयोजन में टीआई अजय चानना व BNP टीआई अमित सोनी थाने के स्टाफ के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.

यहां पढ़ें...

सोशल पुलिसिंग की नई पहल

थाना प्रभारी अजय चानना ने मीडिया को बताया कि सिविल पुलिस ने सोशल पुलिसिंग की नई पहल शुरू की है. इसी उपलक्ष्य में पुलिस थाना परिसर में यह आयोजन किया गया. इससे पहले भी सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय चानना द्वारा औद्योगिक थाने पर इस तरह के धार्मिक आयोजन किए गए. समय-समय पर आम जन की सुरक्षा के साथ ही धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. प्रदेश में इस तरह थाना परिसर में भव्य सुंदरकाण्ड का आयोजन पहली बार हुआ है. वहीं 22 जनवरी के बाद से ही देशभर में आयोजन जारी है.

Last Updated :Jan 27, 2024, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details