उत्तराखंड

uttarakhand

शाहनवाज हुसैन ने अजय भट्ट के लिए मांगे वोट, बोले- मुसलमान कह रहे मोदी भाईजान, छाएंगे मोदी, आएंगे मोदी, जीतेंगे मोदी - Shahnawaz Hussain

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Apr 9, 2024, 12:03 PM IST

Shahnawaz Hussain Rally in Kashipur बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने उधमसिंह नगर की बसई ग्राम पंचायत में नैनीताल-उधमसिंह सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को डराकर बहुत बार वोट ले चुकी है, अब मुसलमान डरने वाला नहीं है. इस बार मुसलमान मोदी भाईजान को जिताएगा. शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान को भिखारी बताते हुए कहा कि भारत के मुसलमान शान से जी रहे हैं.

Shahnawaz Hussain
शाहनवाज हुसैन रैली

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को बैसाखी पर बताया

काशीपुर: उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर के इस्लामनगर बसई ग्राम पंचायत में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समुदाय के लोग डूबती नाव की सवारी नहीं करेंगे. इस बार पूरी तरह से पीएम मोदी को समर्थन करते हुए मुसलमान उनका साथ देंगे. शाहनवाज ने कहा इस बार मुस्लिम समाज का झुकाव पीएम मोदी की तरफ है. मुस्लिम समाज पीएम मोदी काे भाई जान बोल रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में काशीपुर विधान सभा के इस्लामनगर बसई ग्राम पंचायत में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से मुस्लिम समाज अब ठगा महसूस कर रहा है. अब कांग्रेसियों को कांग्रेस पर ही भरोसा नहीं रह गया है, तो मुस्लिम समाज क्यों उन पर अब विश्वास करेगा.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज तक कांग्रेस पार्टी बीजेपी से डराकर वोट लेती रही है, लेकिन अब मुस्लिम समाज डर कर नहीं सोच कर वोट करेगा. सच्चा मुसलमान वो है, जो सिर्फ खुदा से डरता है. अब कांग्रेस के उकसावे में आना नहीं है. कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज का कल्याण सबसे ज्यादा किसी कार्यकाल में हुआ है, तो वह पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तब से देश में दंगे बंद हो गए हैं. लोग अमन शांति के साथ रह रहे हैं. लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. कांग्रेस ने हमेशा हिंदू-मुस्लमान के बीच में दरार पैदा करने का काम किया है. 70 साल तक कांग्रेस ने देश को खोखला करने का काम किया. भ्रष्टाचार के मामले में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कांग्रेस ने बनाए हैं.

आज हिन्दुस्तान और पाकिस्तान की बात होती है तो आज हमारे देश में अल्पसंख्यक को समानता का अधिकार मिला है हर सुविधाए हैं. पाकिस्तान तो भिखमंगों का देश है. हर पाकिस्तानी के जेब में कटोरा है. आज उनके पास आटा नहीं है, पानी नहीं है. उनके पास सिर्फ बम है. पाकिस्तान बंटवारे समय से ही दोयम दर्जे से देखा जाता रहा है, जबकि हमारे देश में आने वालों को सम्मान दिया गया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस अब बैसाखी पर चलती है. उन्होंने नारा लगाया- छाएंगे मोदी, आएंगे मोदी, जीतेंगे मोदी.
ये भी पढ़ें:

काशीपुर में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने की ताबड़तोड़ जनसभाएं, कहा- विकास ही चुनावी मुद्दा

लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास

Last Updated :Apr 9, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details