छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलरामपुर में गुंडे हुए बेकाबू, नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग को बनाया लूट का शिकार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 8:31 PM IST

Balrampur police रामानुजगंज में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे बुजुर्ग को निशाना बनाया. Masked miscreants

Balrampur police
बलरामपुर पुलिस के लिए चुनौती बने लुटेरे

बलरामपुर पुलिस के लिए चुनौती बने लुटेरे

बलरामपुर: रामानुजगंज में दिनदहाड़े बुजुर्ग को बदमाशों ने लूट लिया. पीड़ित बुजुर्ग सहकारी बैंक से 45 हजार की रकम निकालकर घर लौट रहा था. रास्ते में पहाड़ी मंदिर चौक पर दो बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग को घेर लिया और उनसे पैसे छीनकर चंपत हो गए. चंद मिनटों के भीत लूट की इस वारदात के दौरान बुजुर्ग को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला. लूट की वारदात के बाद बुजुर्ग ने रामानुजगंज थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. लुटेरों ने जिस तरह से बुजुर्ग को शिकार बनाया उससे ये साफ है कि बदमाशों को पहले से पता था कि बुजुर्ग के पास काफी नकदी है.

लुटेरों ने बनाया बुजुर्ग को शिकार: पुलिस ने शिकायत के आधार पर इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरु कर दिए हैं. बदमाशों ने नकाब पहन रखा था लिहाजा पुलिस को अभी तक कोई सुराग बाइक सवार लुटेरों का नहीं पल पाया है. बीते दिनों बेखौफ बदमाशों ने रामानुजगंज में दिनदहाड़े सोने चांदी से भरे बैग लूट लिए थे. पुलिस ने जरूर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. लगातार बढ़ती लूट की घटनाओं से पुलिस की गश्ती पर सवाल भी उठने लगे हैं.

बुजुर्ग बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में दो युवकों ने उनको रोका और उनके पैसे लूटकर फरार हो गए. थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए आस पास के सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है. - ललित यादव, थाना प्रभारी, रामानुजगंज

रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में मिले शव की गुत्थी सुलझी:भेलवादामर जंगल में मिले शव की पहचान आखिरकार पुलिस ने कर ली है. चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश थी. पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर कर लिया है.

क्राइम शो देखकर पड़ोसियों ने किया बड़ा कांड,अपहरण के बाद रिशु की हत्या, लूट के मोबाइल से मांगी फिरौती
सूरजपुर में फर्जी लूट केस दर्ज करवाने पर बाप बेटे को जेल
तेलंगाना: बाइक पर दो लुटेरे, डेढ मिनट और लूटा 20 लाख का सोना, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
Last Updated : Mar 7, 2024, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details