ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: बाइक पर दो लुटेरे, डेढ मिनट और लूटा 20 लाख का सोना, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 10:58 PM IST

Loot in Telangana, Gold Looted in Telangana, तेलंगाना के हैदराबाद में एक सोने की दुकान में दिनदहाड़े लूट होने से इलाके के लोग दहशत में हैं. लुटेरों ने दुकान मालिक के बेटे पर चाकू से हमला किया और करीब 20 लाख रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

robbery in gold shop
सोने की दुकान में लूट

सोने की दुकान में लूट

हैदराबाद: तेलंगाना में हैदराबाद के मलकपेट इलाके में दिनदहाड़े एक सोने की दुकान में खड़े लोगों ने धावा दिया. उन्होंने दुकान में एक व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया और सोना लूट लिया. मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक दुकान में दिन-दहाड़े हुए इस डकैती की वारदात से स्थानीय लोग स्तब्ध रह गये.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलकपेट के अकबर बाग में किस्वा की सोने की दुकान में दिनदहाड़े डकैती हुई. बताया जा रहा है कि तीन अज्ञात हमलावर अचानक ही दुकान में घुस आए और अकेले मौजूद दुकान मालिक के बेटे पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

हमलावरों ने चाकू से उसे घायल कर दिया, जिससे उसकी गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. दुकान मालिक की माने तो हमलावर लगभग 20 लाख रुपये के सोने के गहने लेकर दोपहिया वाहनों पर फरार हो गए. पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का मानना है कि लुटेरों ने सोची-समझी योजना के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. पीड़ित का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूर्वी जोन की डीसीपी जानकी ने घटना स्थल का दौरा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.