National

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़, सचिव स्तर के 3 अफसरों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 13, 2024, 9:29 AM IST

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सचिव स्तर के तीन अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. जो यात्रा क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों में यात्रा संचालन की जिम्मादारी संभालएंगे. जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी?

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
चारधाम (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

देहरादून:उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. काफी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सभी धामों में अत्यधिक भीड़ लग रही है. दर्शनों के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही है, इसके बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है.

चारधाम में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत सचिव स्तर के 3 अधिकारियों को चारधाम यात्रा क्षेत्र वाले तीनों जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. ताकि, उत्तराखंड में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित तरीके से चारधाम यात्रा संचालित हो सके.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से चारधाम यात्रा से जुड़ी तमाम विषयों को लेकर बातचीत की थी. साथ ही चारों धामों के लिए सचिव स्तर के 3 अधिकारियों के नियुक्ति के निर्देश दिए थे. इसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग जिला, एसएन पांडे को चमोली जिला और आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा को उत्तरकाशीजिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तीनों अधिकारी अपने अपने जिलों में यात्रा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही ये तीनों अधिकारी जिलों के जिलाधिकारी से फीडबैक लेकर शासन स्तर पर सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से चारधाम यात्रा संपन्न कराने की दिशा में काम करेंगे. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा संचालन में किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है. साथ ही राज्य सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details