ETV Bharat / bharat

बाबा केदार के 23510 और बदरीनाथ धाम के 22690 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 29151 श्रद्धालु पहुंचे - CHARDHAM YATRA 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 10:02 PM IST

Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम में देश-विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इस साल 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई है. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

Uttarakhand Chardham
उत्तराखंड चारधाम (फोटो- ईटीवी भारत)

देहरादून/उत्तरकाशी: इस बार चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से जो आंकड़ा जारी किए गए हैं, उससे साफ ही की चारधाम यात्रा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.

केदारनाथ धाम: द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आज 12 मई रविवार को केदारनाथ में 23510 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 15237 पुरुष, 7953 महिलाएं और 320 बच्चे शामिल हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. जिसके बाद बदरीनाथ धाम में दर्शन करने लिए श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं आज बदरीनाथ धाम में 22690 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 14068 पुरुष, 7033 महिलाएं और 1589 बच्चे भी हैं.

गंगोत्री धाम: उत्तराखंड के दूसरे धाम गंगोत्री में आज 12 मई को 18973 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 9941 पुरुष और 8723 महिलाएं व 309 बच्चे हैं. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों की बात करें तो कुल 29151 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 10178 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5487 पुरुष, 4490 महिलाएं और 433 बच्चे भी शामिल हैं.

वहीं यमुनोत्री धाम की यात्रा में क्षमता से अधिक यात्रियों के पहुंचने के कारण यमुनोत्री मार्ग पर विभिन्न जगहों पर बार-बार जाम लग रहा रहा है. जाम की स्थिति से निपटने के लिए वाहनों में रुके पड़े यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने जाम प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर,व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ेंः बाबा केदार के दर पर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.