उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेस भवन में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, हरीश रावत ने शंख बजाकर लिया अंजनी पुत्र का आशीर्वाद - Hanuman Jayanti 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 23, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 8:17 PM IST

Hanuman Jayanti 2024 भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हनुमान जी की आज जयंती है. इस मौके पर देहरादून स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कांग्रेस भवन में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

देहरादून:आज पूरे देश में हर्ष-उल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पौराणिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आचार्य नरेश आनंद नौटियाल के नेत्तृव में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इसी दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने शंख बजा कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया.

हरीश रावत बोले हनुमान सबसे बड़े सेवा पंथी:पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सेवा भाव रखने वाले जितने भी लोग हैं, उनके लिए हनुमान हमेशा आदर्श रहेंगे. हनुमान सबसे बड़े सेवा पंथी रहे हैं. सर्व गुणों से संपन्न हनुमान ने जिस सेवा भाव से भगवान राम और सीता की सेवा की है, उसके लिए हनुमान हमेशा लोगों के बीच पूज्य रहे हैं, इसलिए आज भी यही कहा जाता है कि वह हमेशा विचरण करते रहते हैं.

कांग्रेस ने किया सनातन धर्म का संरक्षण:पौराणिक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आचार्य नरेश आनंद नौटियाल ने बताया कि आजादी के बाद से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ही सनातन धर्म का संरक्षण करती आई है. सनातन धर्म के रक्षक के रूप में जितने कर्म कांग्रेस ने किए हैं, उतने भाजपा नहीं कर सकती है. वहीं, अगर कांग्रेस इस धर्म रूपी कर्म में अपना सहयोग और प्रहरी के रूप में अपने को खड़ा नहीं करेगी, तो आने वाले समय में यह भी हो सकता है कि घर पर रखा सोना पीतल हो जाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 23, 2024, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details