उत्तराखंड

uttarakhand

पिथौरागढ़ में पुलिस का चकराया सिर! जब दो कार से बरामद हुआ कैश ही कैश - Cash Recover in Pithoragarh

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 4:08 PM IST

Cash Recover in Pithoragarh पिथौरागढ़ में दो कारों से 4,95,500 का कैश बरामद हुआ है. जिसे पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने जब्त कर लिया है.

Cash Recover in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में कार से कैश बरामद

पिथौरागढ़: सीमांत पिथौरागढ़ जिले में पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 5 लाख रुपए बरामद की है. जिसे निर्वाचन आयोग की एसएसटी टीम ने अपने कब्जे में लिया है. साथ ही अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस और एसएसटी यानी स्टैटिक सर्विलांस टीम लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. जिसके तहत सभी एंट्री प्वाइंटों के बैरियरों पर एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) को नियुक्त किया गया है, जो सघन चेकिंग अभियान चला कर अवैध रूप से ले जा रही नकदी और अन्य सामग्रियों को जब्त कर रही है.

ऐंचोली बैरियर पर ₹1,00,000 बरामद:इसी कड़ी में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने ऐंचोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे एक कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी लेने पर कार के अंदर रखे एक थैले से एक लाख रुपए (₹1,00,000) मिला. वहीं, कार चालक संतोष कुमार पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ब्रिती टोला गोइना, पश्चिमी चंपारण (बिहार) हाल निवासी बस्ते, जाजरदेवल (पिथौरागढ़) धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाया.

वहीं, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के जाने पर धनराशि को तत्काल सीज कर दिया गया है. पुलिस और टीम को आशंका है कि इस धनराशि का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में प्रलोभन देने के साथ दुरुपयोग आदि में किया जा सकता था. लिहाजा, एसएसटी टीम ने बरामद धनराशि को सीज कर दिया है.

चौकी घाट बैरियर पर कार से ₹3,95,500 बरामद:वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस और स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चौकी घाट बैरियर पर संयुक्त चेकिंग के दौरान चंपावत की ओर से पिथौरागढ़ आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली. तलाशी लेने पर चालक के बगल वाले शख्स के के बैग से 3 लाख 95 हजार 500 रुपए (₹3,95,500) बरामद हुए.

मामले में नवीन चंद ठाकुर पुत्र गजेंद्र चंद ठाकुर निवासी नैनीपातल, जाजरदेवल (पिथौरागढ़) के पास बरामद धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे. ऐसे में बिना किसी वैध कागजात के धनराशि ले जाने पर उसे जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details