छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर में दो लोगों के नाम गुंडा सूची में शामिल, एक गिरफ्तार तो दूसरा फरार - goonda list in Bilaspur

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 5:05 PM IST

बिलासपुर के दो बदमाशों के नाम पुलिस ने गुंडा सूची में शामिल किया है.इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है,जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

goonda list in Bilaspur
बिलासपुर में दो लोगों के नाम गुंडा सूची में शामिल

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है.जिसके तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों की रिपोर्ट के आधार पर आदतन बदमाशों की गुंडा सूची खोली है.इस सूची में अकबर खान और तैय्यब हुसैन दो लोगों का नाम जोड़ा गया है.अकबर खान राजनीतिक दल से जुड़े हैं.साथ ही उन पर भूमाफिया होने का आरोप भी लगा है.वहीं मसनगंज सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी पूर्व पार्षद तैय्यब हुसैन का नाम कई आपराधिक मामलों में जुड़ चुका है.

दोनों बदमाशों के नाम पुलिस की सूची में शामिल :इन दोनों आरोपियों के विरूद्ध 2002 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के मामले पुलिस में दर्ज हैं. दोनों पर मारपीट,गुंडागर्दी, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसे मामले हैं.साथ ही साथ जुआ,आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे गंभीर मामलों में भी पुलिस में शिकायत दर्ज है.

''शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए गुण्डा बदमाशों की एफआईआर की डिटेल पुलिस निकाल रही है. इसके साथ ही आम जनता में गुडा बदमाशों का भय खत्म हो इसके लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है.'' अर्चना झा,एएसपी ग्रामीण


आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरोपी अकबर खान को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर जमीन संबंधित मामले एक व्यक्ति को धमकाने और आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप था. जबकि तैय्यब हुसैन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2023 : छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को मिला 202वां रैंक, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर - UPSC Civil Services 2023 Result
सक्सेस स्टोरी: छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै बनीं अफसर बिटिया, सिविल सेवा परीक्षा को इस तरह किया क्रैक - Chhattisgarh Anusha Pillay
सीजीपीएससी प्रीलिम्स के परिणाम घोषित, यूपीएससी की तर्ज पर 3597 अभ्यर्थियों का चयन - CGPSC 2023 Preliminary Exam Results

ABOUT THE AUTHOR

...view details