मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 100 फीसदी वोटिंग, चुनाव आयोग बोला-किसी तरह प्रभावित नहीं हुआ मतदान - MP 6 Seat Lok Sabha Election

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 12:45 PM IST

एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता तेज गर्मी में भी घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट के बैहर में शत प्रतिशत मतदान हुआ है. इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी.

MP 6 SEAT LOK SABHA ELECTION
MP के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 100 फीसदी मतदान, 6 सीटों पर अभी तक 30% से ज्यादा वोटिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद भी 6 लोकसभा सीटों पर चल रहे मतदान में मतदाता जमकर उत्साह दिखा रहे हैं. मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर अभी तक 30.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे अच्छा मतदान मध्य प्रदेश के बालाघाट लोकसभा सीट पर 35.64 प्रतिशत हुआ है. वहीं बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आने वाले बैहर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पोलिंग बूथ दुबलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है.

इस पोलिंग बूथ पर 80 ग्रामीण मतदाता थे. जिन्होंने सुबह ही मतदाता केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 'मतदान के दौरान 18 वीवीपैट, 12 बीयू और 9 सीयू खराब हो गई. जिन्हें समय पर बदल दिया गया. मतदान किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है.'

किसी लोकसभा क्षेत्र में कितना हुआ मतदान

मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में 32.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है. छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में सबसे ज्यादा 36.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा छिंदवाड़ा में 29.5 4%, चौरई में 34 फीसदी, जुन्नारदेव में 34.5%, पांढुर्ना में 34.38 प्रतिशत परासिया में 29.08 प्रतिशत और
सौसर में 30.11% मतदान हुआ है.

इसके अलावा जबलपुर में 27.41 फीसदी मतदान, मंडला में 32.3 फीसदी मतदान, शहडोल में 29.51 प्रतिशत मतदान, सीधी में 26.3 प्रतिशत मतदान और बालाघाट की बैहर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 43.96 फीसदी मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण हुआ है.

यहां पढ़ें

जबलपुर में 11 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग, धूप चढ़ते ही बूथों पर सन्नाटा, अल्पसंख्यक इलाकों में कम रुझान

कहीं भी नहीं हुआ मतदान प्रभावित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजा ने बताया कि 'अभी तक कहीं भी किसी जगह से अप्रिय स्थिति की जानकारी नहीं है. चुनाव के दौरान कई स्थानों पर वीवीपैट मशीन खराब हुई, लेकिन इन्हें समय रहते ही बदल दिया गया. छह लोकसभा सीटों पर कहीं भी मतदान प्रभावित नहीं हुआ है.

Last Updated :Apr 19, 2024, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details