मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में पुलिस थाने के सामने दुकान से दिनदहाड़े 3 लाख की चोरी, बदमाश ने दुकानदार ऐसे दिया झांसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:09 AM IST

Morena crime theft : मुरैना में दिनदहाड़े पुलिस थाने के सामने दुकान पर एक बदमाश ने दुकानदार को झांसा देकर 3 लाख रुपये चुरा लिए. दुकानदार जब तक समझ पातास बदमाश अपने साथियों के साथ बाइक से फरार हो गया.

morena crime  theft behind police station
मुरैना में पुलिस थाने के सामने दिनदहाड़े 3 लाख की चोरी

मुरैना में पुलिस थाने के सामने दिनदहाड़े 3 लाख की चोरी

मुरैना।मुरैना में लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. शहर में एक माह के अंदर लूट की तीन वारदात होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है. इस माह लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की हैं. सिहोनियां थाने के ठीक सामने बदमाश कियोस्क संचालक के गल्ले से 3 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. वारदात के CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, लेकिन बदमाश कौन हैं, कहां से आये, फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.

कियोस्क सेंटर पर दुकानदार के सामने गुल्लक से उड़ाई रकम

सिहोनियां पुलिस थाने के ठीक सामने सड़क के उस पार कियोस्क सेंटर है. संचालक राजेश तोमर कियोस्क के साथ ही दुकान में मेडिकल स्टोर भी चलाते हैं. गुरुवार की दोपहर को एक नकाबपोश युवक उसकी दुकान पर आया. उसने दुकानदार से डायपर मांगा. दुकानदार डायपर लेने के लिए जैसे ही अंदर गया, युवक ने फुर्ती के साथ गल्ले में हाथ डालकर 3 लाख रुपये कैश निकाल लिया. कैश चोरी करने के बाद युवक तेजी के साथ सड़क की ओर गया. यहां से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर भाग गए. दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले पर नहीं मिला सुराग

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने वारदात के संबंध में दुकानदार से पूछताछ की. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उसमे पूरी घटना साफ-साफ नजर आई. पुलिस के अनुसार लुटेरों की उम्र करीब 15-16 वर्ष के आसपास है. वे कहां से आये और कहां चले गए, फिलहाल इसकी जानकारी उनके पास नहीं है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ALSO READ:

मुरैना में इस माह लूट की दो वारदात हो चुकी हैं

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बदमाशों ने पहले बागचीनी थान क्षेत्र में एक मुनीम से सवा दो करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस अभी इस मामले को ट्रेस करने में लगी थी कि बदमाशों ने मुरैना शहर के बीचों-बीच सराफ़ा व्यापारी को लूटकर सनसनी फैला दी. एसपी ने इस घटना के लुटेरों को पकड़ने के लिए व्यापारियों से 3 दिन का समय मांगा था. एसपी के निर्देश पर लुटेरों को पकड़ने के लिए जिलेभर की पुलिस लगी है. बताते हैं कि कुछ पुलिस पार्टियां राजस्थान व यूपी में डेरा डालकर पड़ी है.

क्योस्क संचालक की दुकान से बदमाश ने चोरी की है. इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है.

- अरविंद ठाकुर - ASP मुरैना

ABOUT THE AUTHOR

...view details