छत्तीसगढ़

chhattisgarh

620 करोड़ से भिलाई नगर निगम में बहेगी विकास की गंगा, मेयर नीरज पाल के बजट में युवाओं से लेकर शहीदों तक का ध्यान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 6:26 PM IST

Bhilai Municipal Corporation budget भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है.इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने का संकल्प महापौर ने लिया.Mayor Neeraj Pal

Bhilai Municipal Corporation
620 करोड़ से भिलाई नगर निगम में बहेगी विकास की गंगा

मेयर नीरज पाल के बजट में युवाओं से लेकर शहीदों तक का ध्यान

भिलाई : महापौर नीरज पाल ने भिलाई नगर निगम का बजट पेश किया. बजट में शहर और जनहित कार्यों के लिए 620 करोड़ 51 लाख 3 हजार रुपए व्यय करने का प्रावधान रखा गया है. महापौर ने शहर के युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए तक्षशिला निर्माण, रोजगार उपलब्ध कराने बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर और स्टार्टअप को बढ़ावा देने की मंशा बजट में जताई है. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़कों का सौंदर्यीकरण, मांगलिक भवन, शिक्षा, खेल, वृक्षारोपण, जल-संरक्षण, स्वच्छता व्यवस्था के लिए भी बजट में राशि का प्रावधान है.

कितने का है टोटल बजट ? :नगर निगम में सभापति गिरवर बंटी साहू के निर्देश पर मेयर नीरज पाल ने बजट पेश किया. जिसमें 2024-25 के अनुमानित बजट में प्रारंभिक शेष राशि 132 करोड़ 93 लाख 49 हजार एवं आय 593 करोड़ 21 लाख 1 हजार है. कुल 726 करोड़ 14 लाख 50 हजार के विरुद्ध 654 करोड़ 92 लाख 29 हजार का व्यय अनुमानित है. बजट में 71 करोड़ 22 लाख 21 हजार बचत का अनुमान है.

तक्षशिला के निर्माण में फोकस :बजट पेश करने के बाद मेयर नीरज पाल ने बताया कि भिलाई के युवाओं की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए शासन से स्वीकृत 20 करोड़ की राशि से तक्षशिला का निर्माण किया जाएगा. तक्षशिला में स्टूडेंट्स एक हजार कैपिसिटी वाली लाइब्रेरी में बैठ सकेंगे. सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ नाट्य कला और संगीत शिक्षा के लिए ऑडिटोरियम की व्यवस्था बनेगी.

युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार :बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग सेंटर से शहर के युवाओं को रोजगार के साथ आईटी की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. पिछले बजट के तहत खुर्सीपार में बीपीओ काल सेंटर का संचालन किया जा रहा है. जिसमें 350 से अधिक युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा गया है. इसकी सफलता को देखते हुए वैशाली नगर में नया बीपीओ काल सेंटर शुरू किया जाएगा.शहर में स्टार्टअप उद्यमिता को बढ़ावा देने यूआईपीए अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा. इसके लिए स्थल चयन किया जा चुका है। जहां शहर के 10 युवा उद्यमियों को स्थल उपलब्ध कराया जाएगा. ‌

शहीदों की याद में बनेंगे स्मारक :मेयर नीरज पाल ने बताया कि शहीदों को सम्मान देने की घोषणा भी हुई है. शहीद कौशल यादव, शहीद अमित नायक और शहीद चुम्मन यादव जैसे वीर सपूतों का स्मारक बनाकर शहीदों की यादों को सहेजा गया है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इंफाल में शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पाण्डेय की स्मृति में नेहरू नगर में खेल मैदान का निर्माण और बस्तर में शहीद हुए राम आशीष यादव की स्मृति में स्मारक बनाया जाएगा.


भिलाई में पार्षद ने बीएसपी कर्मी से की ठगी, दूसरे की जमीन का किया सौदा, आरोपी गिरफ्तार
टेलीग्राम ग्रुप से तीस लाख की ठगी, दुर्ग रेंज साइबर थाना में जांच शुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details