उत्तराखंड

uttarakhand

एक ही दिन में गुलदार ने 5 महिलाओं पर किया हमला, दहशत में लोग, स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 1:38 PM IST

उत्तराखंड में वन्यजीवों के आतंक से लोग काफी परेशान है. पहाड़ी जिलों में आए दिन वन्यजीवों के हमलों के मामले सामने आते रहते है. ताजा मामला टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड का है, जहां गुलदार ने एक ही दिन में पांच महिलाओं पर हमला किया है. गुलदार के हमलों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

Leopard attack in Kirti Nagar
Leopard attack in Kirti Nagar

गुलदार ने 5 महिलाओं पर किया हमला.

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड इलाके में गुलदार का आतंक कम नहीं हो रहा है. गुरुवार 22 फरवरी को गुलदार ने नैथाणा और डांग गांव की पांच महिलाओं पर हमला किया. गुलदार के हमले से सभी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें ग्रामीणों ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं हालात को देखते हुए कीर्तिनगर ब्लॉक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश भी हुए हैं.

नैथाणा गांव में तीन महिलाओं पर हमला:बताया जा रहा है कि मेघना चौहान (30 साल), सुमित्रा चौहान (32 साल) और सम्पदा देवी (70 साल) पर दोपहर करीब 12.30 बजे नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गई थी, तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने रिश्ते में ननद-भाभी मेघना चौहान और सुमित्रा चौहान पर हमला कर दिया. हालांकि, वहीं पर मौजूद सुमित्रा ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिस कारण गुलदार वहां से भाग गया. लेकिन जाते हुए यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर गुलदार ने सम्पदा देवी पर भी हमला कर दिया. यो महिलाएं अन्य महिलाओं के साथ घास बांध रही थीं. जब सम्पदा देवी और अन्य महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भी भाग गया.

दो अन्य महिलाओं पर भी हमला:इसके अलावा गुलदार ने दो अन्य महिलाओं पर भी हमला किया है. कीर्तिनगर के डांग पट्टी कडाकोट की रहने वाली है बसंत गिरी (90 साल) पर भी गुलदार ने हमला किया. बसंत गिरी ढूंढेश्वर मंदिर की माई है. वो मंदिर में ही रहती हैं. नैथाना गांव में घटी हमले की घटना के कुछ देर बाद ही बसंत गिरी पर हमला हुआ. वहीं, कीर्तिनगर के पैंडुला गांव में प्रकाशी देवी (60 साल) में गोशाला में गुलदार ने हमला किया. दोनों महिलाएं भी घायल हैं.

जैसे ही ये खबर गांव में पहुंची तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पांचों महिलाओं को हॉस्पिटल लेकर गए. ग्राम प्रधान रानीहाट संजय रावत ने बताया कि मल्ला नैथाणा में घास लेने गयी महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है.

कीर्तिनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि पूर्व में गुलदार की चहलकदमी को देखते हुए वन विभाग की टीम पहले से ही जंगल में सर्च आपरेशन चला रही थी. आज भी घटनास्थल से कुछ ही दूर पर वन विभाग के कर्मचारी गश्त कर रहे थे. पिंजरा लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. वहीं, बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.

बंद रहेंगे स्कूल:वहीं, एक दिन में पांच महिलाओं पर हुए हमलों के बाद कीर्तिनगर ब्लॉक के सभी स्कूल 23 फरवरी तक बंद करने के आदेश हो गए हैं. खंड शिक्षा अधिकारी दयमंती रावत की ओर से आदेश जारी हुए हैं. 23 फरवरी को होने वाली वार्षिक गृह परीक्षा भी स्थगित की गई है. स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.

पढ़ें-

Last Updated :Feb 23, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details