National

बहादुरगढ़ के आसौदा में जमीन विवाद: लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, जमकर चले ईंट-पत्थर - land dispute in bahadurgarh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 2:10 PM IST

Land Dispute In Bahadurgarh: झज्जर के बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर ईंट पत्थर चले. एक शख्स ने ट्रैक्टर चला कर दूसरे गुट के लोगों को कुचलने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

Land Dispute In Bahadurgarh
Land Dispute In Bahadurgarh

बहादुरगढ़ के आसौदा में जमीन विवाद: लोगों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

झज्जर: बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. इस विवाद में एक शख्स ने ट्रैक्टर चला कर दूसरे पक्ष के लोगों को कुचलने और जान से मारने की कोशिश की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी महिला और पुरुषों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश करता नजर आ रहा है, गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाया. दो पक्षों के कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

100 गज के प्लॉट को लेकर विवाद: भूपेंद्र हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने आसौदा गांव के गरीब लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट अलॉट किए थे. खबर है कि इन प्लॉट पर जब लाभार्थी नींव भरने के लिए आए, तो गांव के ही सतबीर नाम के एक व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें रोकने की कोशिश की. जब लाभार्थी नहीं माने तो सतबीर ने सभी पर ट्रैक्टर चढ़ाने के प्रयास किया. इस दौरान दोनों तरफ से खूब ईंट पत्थर भी चले.

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया: बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई. आसौदा थाना पुलिस ने इस मामले में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. इतना ही नहीं आरोपी पिता- पुत्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- मर्डर के केस में जमानत पर आये युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर के बाहर मारी गोली - Youth Murder in Rohtak

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बच्ची से गैंगरेप मामला, तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 70-70 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया - Girl rape case in Sonipat

ABOUT THE AUTHOR

...view details