उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

VIDEO : पूर्व मंत्री के नाती ने युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, लोगों ने लगाया जाम - Agra Ruckus

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 11:09 AM IST

AGRA RUCKUS
AGRA RUCKUS

आगरा के शाहगंज में पूर्व मंत्री के नाती ने लिव इन में रही युवती के बातचीत बंद करने पर उस पर और उसके पिता पर कार चढ़ाने की कोशिश की. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

AGRA RUCKUS

आगरा :ताजनगरी के शाहगंज में सोमवार की देर रात पूर्व मंत्री के नाती ने एक कारोबारी और उसकी बेटी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा किया. जाम भी लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. पिता ने आरोप लगाया कि 8 महीने से युवक बेटी को परेशान कर रहा है. पुलिस को कई बार तहरीर दी जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं आरोपी युवक के ताऊ ने आरोपों से इंकार किया है. एसीपी ने पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

शाहगंज निवासी एक कारोबारी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे उनकी बेटी लखनऊ से लौटी. वह रेलवे स्टेशन से बेटी को कार से लेकर आए. घर के गेट पर कार खड़ी करने के बाद दोनों बाहर निकल ही रहे थे कि वहां पहुंचे पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के नाती दिव्यांश चौधरी ने दोनों को कार से कुचलने का प्रयास किया. कार की टक्कर से दोनों गिर गए. दोनों घटना में बाल-बाल बचे.

पिता और पुत्री के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला. मौके पर कॉलोनी के लोग जमा हो गए. लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड पर जाम लगा दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब दो घंटे बाद तहरीर देने के बाद ही लोगों ने जाम खोला.

पिता-पुत्री का आरोप है कि पूर्व मंत्री का नाती करीब आठ महीने से उन्हें परेशान कर रहा है. शाहगंज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद भी पुलिस ने पूर्व मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की. कारोबारी पिता ने पुलिस को बताया कि दिव्यांश चौधरी से एक वर्ष पहले उनकी बेटी की दोस्ती हुई थी. बेटी लखनऊ के एक अस्पताल में प्रबंधन अधिकारी के पद पर तैनात है. वह अब दिव्यांश से बातचीत नहीं करती है.

इसे लेकर आरोपी कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है. दिव्यांश चौधरी और उसके साथियों ने 24 फरवरी 2024 को भी उनका रास्ता रोक मारपीट की थी. मुकदमा भी दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं आरोपी युवक के ताऊ डॉ. संजीव पाल सिंह का कहना है कि युवती तीन वर्ष से लिव इन में रह रही थी. अब वह ब्लैकमेल कर रही है.

ताऊ ने बताया कि चार महीने में दूसरी बार उनकी तरफ से तहरीर दी गई है. युवती और उसके पिता के सभी आरोप झूठे हैं. इस बारे में एसीपी सुकन्या शर्मा का कहना है कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें :श्मशान पर जलती चिताओं के बीच सजी महफिल, मणिकर्णिका घाट पर अगला जन्म सुधारने के लिए जमकर नाची नगर वधुएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details