हरियाणा

haryana

यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, पति पहले ही नशा तस्करी के केस में जेल में है बंद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 7:08 AM IST

Heroin smuggling in Yamunanagar: यमुनानगर में नशा तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला से हेरोइन की खेप बरामद कर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपी महिला का पति पहले से ही नशा तस्करी के केस में जेल में बंद है.

Yamunanagar Police arrested woman with heroin
यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

यमुनानगर: नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में यमुनानगर में पुलिस चौकी हमीदा की टीम ने एक महिला को एक महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला से हेरोइन बरामद कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

यमुनानगर में हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी हमीदा की टीम ने एक महिला को 4.50 ग्राम हेरोइन (स्मैक) साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हैरानी की बात यह है कि महिला का पति नदीम उर्फ पत्थर भी नशा तस्करी के केस में पहले से जेल में बंद है.

महिला से हेरोइन बरामद: चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक लखविंदर, मुख्य सिपाही अखिलेश, सुरेश, महिला एसपीओ ममता देवी इलाका चौकी में गस्त कर रहे थे. गस्त के दौरान उन्हें एक महिला काले रंग का बुर्का पहने आते हुए दिखाई दी. महिला पुलिस की टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज तेज कदमों से भागने लगी. ऐसे में शक के आधार पर महिला एसपीओ ममता देवी ने महिला को काबू किया. उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4.50 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई. पूछताछ के दौरान महिला की पहचान पुराना हमीदा खड्डा कॉलोनी के रूप में हुई है.

महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज: चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने बताया "आरोपी महिला ने नशे की खेप बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. महिला से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कब से नशा तस्करी का काम कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह नशे की खेप कहां से लाती है और इसे कहां सप्लाई करती है. इसके साथ ही इस कारोबार में उसके साथ और कितने लोग शामिल हैं. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है."

ये भी पढ़ें:अंबाला में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से पंजाब लाई जा रही थी अफीम

ये भी पढ़ें:नूंह में नशा तस्करी: स्मैक और अवैध हथियार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details