ETV Bharat / state

अंबाला में नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से पंजाब लाई जा रही थी अफीम

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 18, 2024, 7:53 PM IST

Drug Smuggler Arrested in Ambala: अंबाला CIA-2 ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. सीआईए-2 ने अंबाला के काली पलटन पूल से आरोपियों को काबू किया है. आरोपियों के कब्जे से 4 किलो अफीम बरामद की गई.

Drug smuggler arrested in Ambala
Drug smuggler arrested in Ambala

Drug smuggler arrested in Ambala

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 4 किलो अफीम भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अंबाला एसपी जश्नदीप सिंह ने मामले में कई खुलासे होने की भी संभावना जताई है.

'आरोपियों पर पहले भी दर्ज है कई केस': एसपी जश्नदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों को सीआईए-2 ने सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है. नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को काबू किया गया है. पकड़े गए नशा तस्करों में आरोपी जसप्रीत सिंह पंजाब के जिला पटियाला का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी रामजीत उर्फ गंजू झारखंड का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है. दोनों नशा तस्करों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस खंगाल रही आपराधिक रिकॉर्ड: एसपी ने बताया कि आरोपी झारखंड से नशा लेकर पंजाब के पटियाला और अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस दोनों का पूरा आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. एसपी ने बताया कि नशा तस्करों को बेनकाब करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. नशा तस्करों द्वारा नशे से बनाई गई संपत्ति को भी समय पर अटैच किया जाता है. जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है. फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है. ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके.

ये भी पढ़ें: स्कॉलरशिप दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड, 2 आरोपी गिरफ्तार, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

ये भी पढ़ें: सड़क पर रहिए सावधान ! सरेराह महिला से चेन स्नैचिंग, CCTV की मदद से बदमाश अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.