झारखंड

jharkhand

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन के एक्स हेंडल पर पोस्ट, लिखा- इंडिया झुकेगा नहीं - Hemant tweet on Kejriwal arrest

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 4:59 PM IST

Hemant tweet on Kejriwal arrest. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद. हेमंत सोरेन के एक्स हेंडल से उनके समर्थन में ट्वीट किया गया है.

HEMANT TWEET ON KEJRIWAL ARREST
HEMANT TWEET ON KEJRIWAL ARREST

रांची: दिल्ली के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति चरम पर है. एक तरफ जहां दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी इसका विरोध प्रदर्शन सड़कों पर कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन दल के नेताओं ने भी इसके खिलाफ बयान दिया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से भी एक ट्वीट किया गया है. इसमें एक शेर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है. बता दें की फिलहाल हेमंत सोरेन का एक्स हेंडल उनकी पत्नी कल्पना सोरेन देखती हैं. उन्होंने इस पर लिखा 'शासन का मतलब तानाशाही हो गया है, देश का हर एक कोना, इनके जुल्म की गवाही हो गया है. इन्हें लगता है कि करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे जन नेताओं को गिरफ्तार कर ये फिर से गद्दी पर बैठ जाएंगे. देश की स्वाभिमानी-निडर जनता इनके भ्रम और अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी. INDIA झुकेगा नहीं.

बता दें कि ईडी ने झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के बाद गरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मानले में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है. हेमंत सोरेने के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे ऐसे सीएम हैं जिसे ईडी ने गिरफ्तार किया है. 31 जनवरी 2024 को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में रांची से सीएम हेमंत सोरेन को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

Last Updated :Mar 22, 2024, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details