छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भिलाई में अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रथम बटालियन क्षेत्र के 20 दुकानों को किया सील

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:55 PM IST

Durg Revenue Staff Action भिलाई के प्रथम बटालियन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 20 दुकानों को सील कर दिया गया है. कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व अमला और प्रथम बटालियन पुलिस ने कार्रवाई की है. Bhilai First Battalion Area

Durg Revenue Staff Action
अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई

अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई

दुर्ग: जिले में अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में भिलाई के प्रथम बटालियन क्षेत्र में आने वाली 20 दुकानों को राजस्व अमला और प्रथम बटालियन की पुलिस ने सील कर दिया है.

नोटिस देने पर भी नहीं खाली किया दुकान: भिलाई के पुलिस पेट्रोल पंप के पास पुलिस के आवंटित जमीन पर 20 दुकान बनाए गए थे. प्रथम बटालियन के तत्कालीन कमांडेंट ए आर कोर्राम ने दुकानदारों को दुकान आवंटन किया था. यहां सरकारी जमीन पर बनाए गए दुकान पर लंबे समय से लोग व्यवसाय कर रहे थे. जिला प्रशासन ने काफी बार दुकानदारों को नोटिस दिया था. बावजूद इसके इन लोगों ने दुकान खाली नहीं किया. जिसके बाद आज प्रथम बटालियन की पुलिस अधिकारी और राजस्व अमला ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 20 दुकानों को सील कर दिया है.

कोर्ट में लंबे समय से केस चल रहा था. कोर्ट ने आखिरकार प्रथम बटालियन के पक्ष में फैसला सुनाया. कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में इन दुकानों में कब्जा हटाकर प्रथम बटालियन को सौंपा गया है. - जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

दरअसल, प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से अवैध कब्जाधारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. साय सरकार अवैध कब्जा खाली कराने को लेकर एक्शन मोड में है. सभी जिलों में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है.

शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
चिरमिरी में पत्थर की बारिश ! दहशत में ग्रामीण, लगाए ये गंभीर आरोप
दुर्ग में गैस पाइप लाइन को लेकर मचा बवाल, किसानों ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details