दिल्ली

delhi

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही मॉडल ने दोस्त पर लगाया रेप का आरोप, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 31, 2024, 7:42 AM IST

Crime In Delhi: दिल्ली के तिगड़ी थाने में बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही टीवी अभिनेत्री ऑर मॉडल ने रेप का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने यह आरोप अपने ही एक दोस्त पर लगाया है.

bigg boss 11
bigg boss 11

नई दिल्ली:बिग बॉस की प्रतिभागी रही एक टीवी अभिनेत्री और मॉडल ने दिल्ली के तिगड़ी थाने में रेप की शिकायत दी है. इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभिनेत्री ने अपने ही परिचित व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री मुंबई में रहती है और वहां मॉडलिंग करती है. वह कई टीवी सीरियल में काम भी कर चुकी हैं. पीड़िता ने 2017 में बिग बॉस में हिस्सा भी लिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया की मॉडल ने अपने दोस्त के खिलाफ शिकायत दी है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दोस्त ने उन्हें बीते साल 2023 में दिल्ली स्थित अपने घर बुलाया था, जिसके बाद वह देवली रोड पर एक फ्लैट में पहुंची थी.

यह भी पढ़ें-नोएडा में दुष्कर्म के बाद युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाया, आरोपी गिरफ्तार

उस वक्त वहां उनका दोस्त भी मौजूद था. पीड़िता का आरोप है कि उसके दोस्त ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-स्क्रैप माफिया समेत पांच पर सामूहिक दुष्कर्म का केस, नौकरी का झांसा देकर बुलाया था...

ABOUT THE AUTHOR

...view details