ETV Bharat / state

स्क्रैप माफिया समेत पांच पर सामूहिक दुष्कर्म का केस, नौकरी का झांसा देकर बुलाया था...

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 8:59 PM IST

Gang rape case: नोएडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने स्क्रैप माफिया समेत पांच पर मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडाः नौकरी दिलाने की बात कहकर युवती के साथ हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. सेक्टर-39 पुलिस ने सरिया और स्क्रैप माफिया समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है है. इसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि स्क्रैप माफिया की मजबूत राजनीतिक पकड़ है.

युवती ने सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि नौकरी की तलाश थी. इसी दौरान राजकुमार से मुलाकात हुई. नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसने सभी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव आने को कहा. वहां पर राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले. दोनों ने कहा कि रवि हमारे सर हैं. हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी जॉब लगवा देंगे. युवती ने दोनों की बात पर विश्वास कर लिया.

यह भी पढ़ेंः कंझावला हिट एंड रन केसः एक साल बीतने के बावजूद 117 गवाहों में से हुई महज तीन की गवाही

आरोप है कि 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को नौकरी दिलवाने के बहाने गार्डन गैलेरिया ले गए. युवती दोनों के साथ कार में बैठकर गई थी. उन दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी. वहां पर तीन लड़के आए. तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया. सभी के हाथों में हथियार था. आरोप है कि रवि ने युवती को गाड़ी में बैठा लिया और कपड़े उतार कर गलत काम किया. उसने घटना का वीडियो भी बनाया.

वीडियो वायरल करने की दी धमकीः विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग हैं और पैसे वाले भी. किसी से डरते नहीं हैं. अगर यह बात किसी को बताई तो वीडियो वायरल कर दूंगा. युवती और उसके परिवार को जब जान से मारने की धमकी दी गई तो वह सहम गई. इसके बाद भी जब आरोपियों ने युवती को ब्लैकमेल और परेशान करना नहीं बद किया तो महीनों बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी.

इस मामले पर नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार, आजाद और विकास को गिरफ्तार कर लिया है. रवि समेत अन्य की तलाश जारी है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बदरपुर नहर में डूब गए चाचा-भतीजा, लोग तमाशबीन बन बनाते रहे वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.