उत्तराखंड

uttarakhand

रुड़की पुलिस ने मोबाइल लूट का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 5:17 PM IST

two accused arrested in mobile loot case रुड़की पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो चोरों को सत्यनारायण मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और बाइक बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शौकीन और शमशाद बताया है.

सत्यनारायण मंदिर के पास से दोनों आरोपी गिरफ्तार:बता दें कि 13 फरवरी को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के बूडपुर जट गुरुकुल नारसन हाल निवासी नेहरू नगर की महिला ने रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया. गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक किया गया और नहर पटरी सत्यनारायण मंदिर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

रुड़की में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में की थी लूट:इससे पहले हरिद्वार जिले के रुड़की में दिनदहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद महिला के गले पर चाकू से वार भी किया था, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. दरअसल पुलिस के मुताबिक महिला ने बदमाशों का सामना करने का प्रयास किया था, फिर भी बदमाशों ने महिला से कुंडल, मोबाइल, नकदी और अन्य सामान लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Feb 14, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details