ETV Bharat / state

डेढ़ लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बेचता था नशा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 3:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Smuggler arrested with smack in Srinagar कोटद्वार से डेढ़ लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी यूपी के बरेली से स्मैक लेकर स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को अपना ग्राहक बनाकर उन्हें स्मैक बेचता था. बहरहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है.

श्रीनगर: पहाड़ी इलाकों में स्मैक का काला कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में गढ़वाल के द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में स्मैक की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की गई है. बरामद की गई स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

तस्कर से डेढ़ लाख रुपये की स्मैक बरामद: बता दें कि कोटद्वार पुलिस और सीआईयू की टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी भीम सिहं उर्फ सोनू को 8.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार के आसपास युवाओं को अधिक दाम पर बेचता था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के सामने पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

नशे के संबंध में पुलिस को सूचना दें लोग: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को नशे के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तुरंत दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. .

खटीमा में दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर हुए थे गिरफ्तार: बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड एसटीएफ और खटीमा पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को अरेस्ट किया था. इनके पास से एक किलोग्राम स्मैक बरामद हुई थी. इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.