उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड STF ने यूपी से दबोचा हिस्ट्रीशीटर, गैंगवार के बाद से था फरार, SSP ने रखा था ₹25 हजार का इनाम - STF arrested criminal

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 3:06 PM IST

STF Arrested Criminal उत्तराखंड एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर से इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25 हजार का इनाम था. आरोपी 11 मार्च के गैंगवार के बाद से फरार चल रहा था.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

देहरादूनःउत्तराखंडएसटीएफ की टीम ने गैंगवार में शामिल 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को यूपी के मुजफ्फरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी मूल रूप से हरिद्वार का रहने वाला है और पहचान छिपाकर पुरकाजी मुजफ्फरनगर में छिपकर रह रहा था. एसटीएफ ने बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को हरिद्वार के भगवानपुर में दाखिल कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गौर है कि आरोपी रोहित राणा के खिलाफ हरिद्वार के थाना भगवानपुर और गंगनहर में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी रोहित राणा के खिलाफ करीब 7 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी थाना भगवानपुर से शातिर हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 11 मार्च 2024 को दूसरे पक्ष पर थाना भगवानपुर क्षेत्र में फायरिंग की थी. जिसमें गौतम नाम का युवक घायल हो गया था. इस संबंध में थाना भगवानपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी रोहित राणा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था. आरोपी के ऊपर एसएसपी हरिद्वार ने 25 हजार रुपए का ईनाम भी रखा था.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का अपराधी है. आरोपी फरार रहने और गिरफ्तारी से बचने के लिए फोन का उपयोग भी नहीं कर रहा था. एसटीएफ द्वारा मैन्युअल सूचनाओं के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. इसी बीच एसटीएफ को आरोपी के बारे में जानकारी मिली और टीम ने आरोपी को थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर यूपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में गंगनहर और भगवानपुर थाने में 7 मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंःरामनगर में आपसी रंजिश में दुकान में काम कर रहे युवक पर हमला, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details