उत्तराखंड

uttarakhand

किशोरी ने रची खुद के अपहरण की झूठी साजिश, जांच में पुलिस के छूटे पसीने, खुलासे से उड़े परिजनों के होश - Dehradun Girl Kidnapping Case

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 3:35 PM IST

Dehradun Girl Kidnapping Case देहरादून में किशोरी की अपहरण की सूचना झूठी निकली है. पुलिस की जांच में अपहरण की घटना से पर्दा उठा. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी की काउंसलिंग की, जहां उसने सच बताया.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

देहरादून:पटेलनगर क्षेत्र के चमन विहार में नाबालिग बच्ची के अपहरण की सूचना झूठी निकली है. पुलिस की जांच में मिली जानकारी के मुताबिक, नए स्कूल में एडमिशन कराने से किशोरी नाराज थी. जिसके बाद किशोरी ने अपने अपहरण की झूठी कहानी परिवार और पुलिस को बताई थी. सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद भी घटना की पुष्टि न होने पर काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने सच बताया है.

कोतवाली पटेलनगर को सोमवार शाम को चमन विहार कॉलोनी में एक किशोरी के अपहरण का प्रयास किए जाने की सूचना मिली. सूचना थी कि चमन विहार गली नंबर-10 में एक किशोरी ट्यूशन से घर जा रही थी. इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने किशोरी की नाक पर रुमाल रखा, जिसे सूंघने के बाद किशोरी बेहोश हो गई.

हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा: किशोरी ने बताया कि दरअसल उसने सांस रोक ली थी और बेहोश होने का नाटक कर रही थी. इसके बाद सहारनपुर रोड पर पहुंचने पर कार सवार बदमाशों में से एक सिगरेट पीने के लिए कार से उतरा और दूसरा फोन पर बात करने लगा. इसी दौरान किशोरी मौका देखकर कार से उतरकर भाग निकली. इसके बाद किशोरी घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. इस दौरान अपहरण की सूचना पर कॉलोनी में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे.

किशोरी ने काउंसलिंग में उगला सच: पुलिस ने मामले जानने के बाद जांच शुरू की. पुलिस ने किशोरी द्वारा बताए गए घटनास्थल और अन्य मार्गों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए. लेकिन किसी भी सीसीटीवी फुटेज में ऐसी किसी घटना का होना नहीं पाया गया. इस पर किशोरी की काउंसलिंग की गई तो किशोरी ने पूरा सच बताया.

इसलिए रची अपहरण की साजिश:पुलिस के मुताबिक, किशोरी ने बताया कि पहले वह देहरादून शहर के किसी स्कूल में पढ़ती थी. लेकिन इस साल उसके परिजनों ने उसका एडमिशन दूसरे स्कूल में करा दिया. 15 अप्रैल (सोमवार) को वह पहली बार नए स्कूल में गई. लेकिन कोई नया फ्रेंड न होने के कारण उसका स्कूल में मन नहीं लगा. किशोरी ने अपने पुराने स्कूल में दोबारा एडमिशन पाने के लिए अपहरण की झूठी कहानी रची.

एसएसपी की चेतावनी: एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कुछ व्यक्ति विशेष द्वारा बिना सत्यता जाने सामान्य मामलों को भ्रामक और विवादास्पद बनाकर सांप्रदायिक रूप देते हुए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. जिन्हें पुलिस द्वारा चिन्हित किया किया गया है. देहरादून में सामान्य घटनाओं को भ्रामक बनाकर शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले सभी चिन्हित लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःलालकुआं रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर दो गुटों में मारपीट, जमकर चले जूते, चप्पल, बेल्ट और ईंट पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details