उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में सात करोड़ रुपये की हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई करने जा रहा था दिल्ली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 8:15 PM IST

कानपुर की एंटी नारकोटिक्स टीम ने 7 करोड़ की हेरोइन के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी इसे फतेहपुर से लेकर दिल्ली जाकर बेचता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने दी जानकारी

कानपुर: कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों को जैसे ही मालूम हुआ कि कानपुर में एक आरोपी करोड़ों रुपये की हेरोईन लेकर पहुंचा है तो होश उड़ गए. आनन-फानन ही तय हुआ कि आरोपी को कैसे भी पकड़ना है. इसके बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) व कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने तस्कर फतेहपुर निवासी मो.रेहान को इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी के पास से मौजूद बोरी देखी तो उसमें लगभग एक किलोग्राम हेरोईन थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात करोड़ रुपये है.

डीसीपी पश्चिम विजय ढुल नेबताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वह एक मालवाहक के तौर पर काफी समय से हेरोईन एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाने का काम कर रहा था. फिलहाल वह कानपुर में अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, जिसके साथ उसे दिल्ली जाना था.

गिरोह का जल्द करेंगे भंडाफोड़:डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि कानपुर में पुलिस लगातार मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. इसी कड़ी में कानपुर पुलिस को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स से पता लगा था कि कानपुर में हेरोईन की बिक्री शुरू हो गई है. इसके बाद लगातार दोनों पुलिस विभाग की टीमों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए काम शुरू किया. फिलहाल फतेहपुर निवासी मो.रेहान को हमने पकड़ा. आरोपी से कई इनपुट मिल गए। जल्द ही इनके पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेरोईन एक हाईप्रोफाइल ड्रग है. इसलिए इस गंभीर मामले में हम जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजेंगे.

इसे भी पढ़े-5 करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो भाई मिलकर कर रहे थे तस्करी

गिरफ्तार युवक का नाम मो0 रेहान निवासी ग्राम अलादातपुर थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर है. पुलिस ने आरोपी के पास से 01 किलोग्राम हेरोइन, 1431 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 07 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि यह हेरोइन वह फतेहपुर से लाया है. इसे वह दिल्ली में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है.

एएनटीएफ थाना प्रभारी बाराबंकी अयनुद्दीन ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कानपुर के कल्यानपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी से अन्य जानकारी हासिल की जा रही है. तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-कार की सीट के नीचे खास चैंबर बनाकर छिपाई थी 4 करोड़ की अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Jan 20, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details