उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मनाली, गोवा के बजाय युवाओं में बढ़ा चार धाम का क्रेज, बड़ी संख्या में करा रहे बुकिंग, इतना है किराया - Char Dham Tour Plan

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 9:47 AM IST

इस बार की गर्मी की छुट्टियों में युवा चार धाम जाना चाहते हैं. वाराणसी से काफी संख्या में युवा इसके लिए बुकिंग करा रहे हैं. टूर ऑपरेटरों ने भी इसके लिए खास तरह का टूर पैकेज लांच किया है.

े्पि
्पिेप

वाराणसी :गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में पहले से ही लोग अपने-अपने टूर प्लान बनाने में जुटे हैं. उनकी इस योजना में काशी भी अहम भूमिका निभा रहा है. वाराणसी में बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है. खास बात यह है कि इस बार बनारस के लोग मनाली, गोवा से कहीं ज्यादा चार धाम यात्रा पर जोर दे रहे हैं. उन्हें यहां के हिल स्टेशन भी खूब पसंद आ रहे हैं. इनमें काफी संख्या में युवा पर्यटक शामिल है.

Char Dham Tour Plan

आमतौर पर गर्मियों की छुट्टियों में बुजुर्ग चार धाम की यात्रा का टिकट बुक कराते हैं, जबकि युवा गोवा, कुल्लू, मनाली जैसे जगहों पर जाना पसंद करते थे. इस बार की तस्वीर बेहद उलट नजर आ रही है. इस बार 80 फीसदी के लगभग युवाओं ने चार धाम यात्रा की योजना बनाई है. इसके साथ ही कुछ युवा शिमला और ऊटी जैसे हिल स्टेशन पर जाना पसंद कर रहे हैं. चार धाम के बाद ऊटी ही ऐसी जगह है जहां के लिए युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Char Dham Tour Plan

चार धाम यात्रा युवाओं की पहली पसंद :टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह बताते हैं कि इस बार काशी के युवाओं में टूर पैकेज को लेकर ट्रेंड बदला हुआ नजर आ रहा है. दो तरीके के टूर को लोगों ने प्लान किया है. इसमें चार धाम के टूर पैकेज की डिमांड ज्यादा है. पहली बार युवा गोवा और मनाली से ज्यादा चार धाम की यात्रा के लिए क्वेरी कर रहे हैं. मई तक की बुकिंग बाकायदा हो चुकी है. बीते एक महीने में 332 फाइल बुक हुई है. इसमें 80 फीसदी युवा हैं. उनको लेकर के अलग तरीके का पैकेज प्लान भी किया जा रहा है.

Char Dham Tour Plan

हिल स्टेशन में ऊटी हो रहा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध :टूर ऑपरेटर ने बताया कि काशी में धार्मिक पर्यटन के साथ हिल स्टेशन भी युवाओं को थोड़ा पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ऊटी, लद्दाख, शिमला और मनाली को लेकर भी बुकिंग है. बीते एक हफ्ते में 30 से ज्यादा फाइलों की बुकिंग हो चुकी है. इसको लेकर हम लोगों ने बाकायदा पैकेज भी तैयार कर लिया है. एक महीने के आंकड़े की बात करें तो, 256 शिमला, 298 ऊटी, 221 मनाली, 106 लद्दाख के लिए बुकिंग हुई है.

Char Dham Tour Plan

ऐसे होंगे पैकेज :वह बताते हैं कि चार धाम के यात्रा के लिए 9 से 10 रातों का टूर पैकेज होगा. इसमें लग्जरी पैकेज 50 हजार, डीलक्स 40 हजार और प्रीमियम 60 हजार का होगा. ठीक उसी तरीके से हिल स्टेशन का भी पैकेज बनाया गया है. बात मनाली की करें तो, इसका टूर पैकेज चार रात तीन दिन का होगा. इसमें लग्जरी पैकेज 23000,डीलक्स 18000 और प्रीमियम 27000 का होगा.

Char Dham Tour Plan

ऊटी को लेकर वह कहते हैं कि यह चार से पांच दिन का पूरा पैकेज रहेगा. इसमें लग्जरी के लिए 24000, डीलक्स के लिए 25,000 और प्रीमियम के लिए 32,000 देने होंगे. ऐसे ही लद्दाख और शिमला का भी टूर पैकेज रखा गया है. लद्दाख में तीन दिन, चार रात के लिए लग्जरी में 22 हजार, डीलक्स में 19 हजार और प्रीमियम में 27 हजार रुपए देने होंगे. शिमला के लिए लग्जरी में 23 हजार, डीलक्स में 20 हजार और प्रीमियम में 30,000 का पैकेज है. ये सभी प्रति यात्री के अनुसार है.

Char Dham Tour Plan

बनारस से चारधाम जाने वाली यात्रियों की संख्या में जहां वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर अन्य जगहों से बनारस आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आई है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग धार्मिक पर्यटन के तहत काशी को निहारने आ रहे हैं. ट्रैवल ऑपरेटर का कहना है कि एक महीने मे वाराणसी में 300 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है, लोग बनारस में घाट, भोजन, साड़ी के साथ यहां के धाम व अन्य मंदिरों को निहारने के लिए आ रहे हैं और यहां के साथ ही वह प्रयागराज और अयोध्या की भी बुकिंग करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :अलौकिक वाराणसी; दक्षिण भारतीयों का काशी में मोक्ष टूर, ऑफ सीजन में डिमांड भरपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details