छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनादंगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR पर छिड़ा सियासी संग्राम, सुशील आनंद शुक्ला का बीजेपी पर प्रहार - Congress attacks BJP

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 28, 2024, 10:55 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनांदगांव में एफआईआर दर्ज होने पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला भड़क गए. सुशील आनंद शुक्ला ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.

case against Congress leaders in Rajnandgaon
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कांग्रेस का बीजेपी पर प्रहार

रायपुर:राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर मामले की कांग्रेस ने निंदा की है. साथ ही निर्वाचन आयोग में शिकायत किए जाने की बात भी कही है. राजनांदगांव में दूसरे चरण के मतदान के दिन कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर न सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई, बल्कि पांच लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे.

कांग्रेस ने जताई आपत्ति: इस पर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि, "राजनांदगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ की गई एफआईआर बेहद ही आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी के लोगों ने राजनांदगांव में गुंडागर्दी की थी. राजनांदगांव के कांग्रेस के प्रत्याशी वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के साथ अभद्रता करने की कोशिश की. राजनंदगांव संसदीय क्षेत्र में कवर्धा में एडिशनल एसपी के साथ गुंडागर्दी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने की है. उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस के निर्दोष कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना बेहद आपत्तिजनक है. कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. हम इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे."

ये है पूरा मामला:दरअसल, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान था. इस दौरान राजनांदगांव क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी में झड़प हुई. मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे. मामले में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है. राजनांदगांव में मतदान केंद्र के बाहर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

रायपुर के वोटरों की लगी लॉटरी, उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने पर मिलेगा डिस्काउंट - Raipur Voters Get Discount
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का रण, बिलासपुर से हल्ला बोलेंगे राहुल गांधी, जांजगीर में खड़गे संभालेंगे कमान - Chhattisgarh Lok Sabha Elections
छत्तीसगढ़ में 25 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता बीजेपी कर चुके हैं ज्वाइन: मुख्यमंत्री - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details