छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महंगाई के खिलाफ बस्तर में कांग्रेस का हल्लाबोल,लोकसभा चुनाव में मोदी की गारंटी फेल होने का किया दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 2, 2024, 7:15 PM IST

Congres Protest Against Inflation छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में जिला मुख्यालयों के अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की.

Congres Protest Against Inflation
महंगाई के खिलाफ बस्तर में कांग्रेस का हल्लाबोल

महंगाई के खिलाफ बस्तर में कांग्रेस का हल्लाबोल

जगदलपुर :लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस माहौल तैयार कर रही है.इसी कड़ी में 2 मार्च को महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया. जगदलपुर में भी कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ धरना दिया. सिरहसार चौक में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस ने महंगाई का मुद्दा उठाया है.

मोदी सरकार में हर चीज महंगी :इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि साल 2014 में बीजेपी ने नारा दिया था.बहुत हुई महंगाई की मार,अबकी बार मोदी सरकार.2014 में यूपीए को हराकर मोदी सरकार सत्ता में आई.लेकिन मोदी सरकार के आने पर महंगाई घटने के बजाए बढ़ती जा रही है.

'' कांग्रेस सरकार के शासन में जितनी महंगाई 60 सालों में नहीं बढ़ी,उतनी मोदी सरकार के 10 सालों में बढ़ गई है.पेट्रोल-डीजल, घरेलू सामान, एलपीजी गैस सहित सब्जियों के दाम अब आसमान छू रहे हैं.लेकिन मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.'' सुशील मौर्य,जिलाध्यक्ष कांग्रेस

'लोकसभा चुनाव में जनता सिखाएगी सबक' :कांग्रेस ने इस धरने के माध्यम से बस्तर लोकसभा के सभी मतदाताओं को ये बताने की कोशिश की है कि कांग्रेस की सरकार केंद्र से हटने के बाद नई सरकार में महंगाई बढ़ी है.इसलिए आने वाले चुनाव में जो मोदी की गारंटी की बात कही जा रही है,वो फेल हो जाएगी. कांग्रेस की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव में जनता मोदी सरकार के खिलाफ जाकर कांग्रेस को ही चुनेगी.

हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज
संदेशखाली की घटना के खिलाफ उबला समाज, जनजातीय समाज की महिलाओं का विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एकलव्य आवासीय विद्यालय की मांग पर सड़क पर संग्राम, ग्रामीणों ने अंतरराज्यीय बैरियर पर किया चक्का जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details