छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ क्राइम स्टोरी: बालोद में टुकड़ों में मिला महिला का शव, दुर्ग में लाखों की ठगी से हड़कंप - Woman body found in pieces in Balod

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 11:01 PM IST

बालोद में टुकड़ों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, दुर्ग में पुलिस ने एक ठग डॉक्टर को धमतरी से गिरफ्तार किया है. डॉक्टर पर आरोप है कि वो बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठता था.

Woman body found in pieces in Balod
बालोद में टुकड़ों में मिला महिला का शव

छत्तीसगढ़ क्राइम ग्राफ

बालोद/दुर्ग:छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बालोद जिले में शनिवार को एक महिला का शव कई टुकड़ों में पाया गया. जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, दुर्ग में पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर पर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप है.

बालोद में महिला का शव कई टुकड़ों में मिला: बालोद जिले के अमलीडीह गांव में एक महिला का कई टुकड़ों में शव मिला है. शव मिलने की जानकारी के बाद गांव में सनसनी फैल गई. ये गांव खरखरा केनाल किनारे गांव से सटा हुआ है. बस्ती से लगे क्षेत्र में टुकड़ों में लाश मिलने से पुलिस भी सकते में हैं. मामले में क्राइम यूनिट दुर्ग, फॉरेंसिक सहित स्थानीय पुलिस जांच कर रही है. साथ ही शव के अन्य टुकड़ों की भी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला के शव के टुकड़ों के साछ साड़ी भी मिली है. सभी को एक साथ रखकर पुलिस टीम जांच कर रही है.

मामला बेहद गंभीर है. ऐसा लगता है किसी ने हत्या कर शव के टुकड़े कर यहां पर फेंक दिया है. इस महिला की उम्र कितनी है? कहां की है? इसकी जानकारी ले रहे हैं. हमारी पूरी टीम जांच में जुटी हुई है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी पहुंचे हुए हैं. जहां पर लाश मिली थी, उससे थोड़ी ही दूरी पर कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं. उसको लेकर भी जांच पड़ताल की जा रही है. -अशोक कुमार जोशी, एएसपी बालोद

दुर्ग में ठग डॉक्टर गिरफ्तार: दुर्ग के सुपेला पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर 15-20 बेरोजगार युवकों को रोजगार का लालच देकर लाखों रुपए ऐंठ चुका था. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अब तक आरोपी ने कुल 71 लाख रुपए की ठगी की है. ये बेरोजगार युवकों को मंत्रालय या फिर अन्य विभागों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे. आरोपी को पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें अर्जुन मानिकपुरी, तरुण कश्यप, हरि विवेक डहरिया, किशोर जायसवाल शामिल हैं. वहीं, आरोपी डॉ. पंकज बरेठ, जो कि काफी समय से फरार था, उसे पुलिस ने अब जाकर गिरफ्तार किया है.

कवर्धा के कामठी में कातिल बेटा गिरफ्तार, जायदाद के लिए पिता की ली थी जान - Son Arrested For Kills Father
लड़कों के साथ घूमती थी बेटी इसलिए टांगी से काट डाला, रूह कंपा देनी वाली क्राइम स्टोरी - Father Murdered Daughter In Surguja
पत्नी को गंदी नीयत से देखता था पिता, करंट लगाकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Son Murdered Father In Bilaspur

ABOUT THE AUTHOR

...view details