मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बागेश्वर धाम में राम कथा सुनाने पहुंचे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने क्यों उठाया मथुरा कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 12:47 PM IST

Bageshwar Dham Kumar Vishwas : मशहूर कवि कुमार विश्वास ने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सबको पता है भगवान कृष्ण कहां पैदा हुए.

Bageshwar Dham Kumar Vishwas
मशहूर कवि ने उठाया मथुरा कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा

मशहूर कवि ने उठाया मथुरा कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा

छतरपुर।छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में रामकथा करने आए मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मीडिया से बात करते हुए कहा "बुंदेलखंड वीरों की भूमि है. ये तपस्वियों की भी धरा है. बागेश्वर धाम में लोग अपने दुख निवारण करने आते हैं. यहां की दैवीय शक्ति से लोगों को दुखों से छुटकारा मिल रहा है. यही कारण है कि बागेश्वर धाम की चर्चा पूरे देश में है." बागेश्वर धाम में हो रहे गरीबों कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर उन्होंने कहा कि ये बहुत पुण्य का काम है.

सबको पता है भगवान कृष्ण का जन्म कहां पर हुआ

मशहूर कवि कुमार विश्वास मीडिया से चर्चा के दौरान कृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा "इस कालचक्र में जो परिवर्तन हो रहा है, उससे भारत के सभी हिंदू व मुसलमानों में ये सद्बुद्धि,आत्मज्ञान भगवती पैदा करें कि सबको पता है कि भगवान कृष्ण कहां पैदा हुए. सबको पता है कि शिव की संजीवनी की शक्ति कहां जागृत रहती है. एक ऐसा समय आए कि न्यायालय में जाना ही न पड़े. भगवान अपने जन्मस्थान पर सजधज कर विद्यमान रहें. इस बात को दूसरे पक्ष के लोग भी मानेंगे."

ये खबरें भी पढ़ें...

बागेश्वर धाम में अलग अंदाज में दिखे कुमार विश्वास, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ सुनाएंगे रामकथा

कथा सुनाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे बाबा बागेश्वर, जानिये क्या है अतीत का रहस्य

मई-जून के बाद सद्भाव के साथ विवाद का होगा समाधान

कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा उठाते हुए कुमार विश्वास ने कहा "मुझे पूरा विश्वास है कि मई-जून बीतते ही ऐसा माहौल इस देश मे बनेगा जिससे सद्भाव से विवादों का समाधान हो सकेगा. दो बाते कहता हूं कि प्रतिभाशाली पर शंका मत करो और भाग्यशाली पर शंका मत करो. अयोध्या में भगवान राम गर्भगृह में विराज चुके हैं. ऐसा माहौल बनना चाहिए जिससे भगवान कृष्ण भी अपने जन्म स्थान पर विराजें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details