मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कंगना राणावत पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी से भड़के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल - Prahlad Patel target Congress

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 1:23 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना राणावत को लेकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी अमर्यादित भाषा की वजह से ही कांग्रेस का जनाधार घट रहा है.

Cabinet Minister Prahlad Patel
कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर भड़के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

कंगना राणावत पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी तो भड़के प्रहलाद पटेल

जबलपुर।हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को बनाया गया है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा कंगना पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इससे बीजेपी नेताओं में रोष है. जबलपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है "इन्हीं हरकतों के कारण कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है. कांग्रेस नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए. पीएम मोदी नारी सशक्तिरण के लिए काम कर रहे हैं."

इस बार एमपी की सभी 29 सीटें बीजेपी जीतेगी

प्रहलाद पटेल का कहना है "प्रदेश में इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी 29 सीटें जीतेगी. पिछले चुनाव में हम केवल छिंदवाड़ा की एक सीट नहीं जीत पाए थे और इस बार हमारा लक्ष्य है कि वह लोकसभा सीट भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी में लगातार कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. जो कांग्रेस में रहकर जय श्री राम बोलने में असहज महसूस कर रहे थे, वे लोग भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

'चोर को कहां होना चाहिए...जेल में', अरविंद केजरीवाल मंत्रीमंडल पर प्रहलाद पटेल ने ली चुटकी

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कांग्रेस पर तंज, क्यों बोले ऐसे लोग लोकतंत्र में स्वीकार नहीं

बीजेपी का हरेक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित

प्रहलाद पटेल का कहना है "भले ही भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस के नेता आ रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारी पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं का सम्मान कम होगा. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरा समर्पित है." बता दें कि प्रहलाद पटेल जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे. प्रहलाद पटेल का कहना है कि इलेक्टरल बॉन्ड कोई मुद्दा नहीं है. केवल कांग्रेस मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details