मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कैसे चलाएं विभाग, बजट को कैसे समझें, CM मोहन यादव 2 दिन लगाएंगे मंत्रियों की 'क्लास'

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 9:15 AM IST

MP Ministers Training Session
एमपी में मंत्रियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

MP Ministers Training Session: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार द्वारा अब मंत्रियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें मंत्रियों को सिखाया जाएगा कि अपने विभागों को किस तरह चलाएं. साथ ही बजट को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

भोपाल। मोहन यादव जबसे मुख्यमंत्री बने हैं तभी से एक्शन मोड में हैं. एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं. मोहन कैबिनेट को बने हुए 1 महीना पूरा हो गया है. मोहन कैबिनेट में इस बार 17 मंत्री पहली बार बने हैं. जिनको फाइनेंस के गुर सिखाने के लिए दो दिन का ट्रेनिंग सेशन दिया जाएगा. इन मंत्रियों को विभागीय बजट की बारीकियों के बारे में सिखाया जाएगा. 3 और 4 फरवरी दो दिन की पाठशाला में सभी मंत्रियों को साथ रहना है.

प्रशासन एकेडमी में होगी ट्रेनिंग

वित्तीय बोझ तले दबी मोहन सरकार अपने मंत्रियों को बजट संबंधी गुर सिखाने के लिए फाइनेंस एक्सपर्ट्स को बुलाकर मंत्रियों को विशेष ट्रेनिंग दिलाने जा रही हैं. जिसमें मंत्री विभाग की बारीकियां तो समझेंगे ही, साथ में वित्तीय प्रबंधन कैसे हो, उन बारीकियों से भी रूबरू कराया जायेगा. प्रशासनिक एकेडमी में होने वाली दो दिन के सेमिनार में अनुभवी मंत्री नए मंत्रियों को बारीकियां सिखाएंगे.

तीन और चार फरवरी को ट्रेनिंग

दो दिवसीय सेमिनार के दौरान डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और विजय शाह नए मंत्रियों को समझाएंगे कि वे अपने विभाग कैसे चलाएं, कैसे काम करें व बजट को कैसे समझे. कार्यशाला में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे. मोहन सरकार के सभी मंत्रियों को कह दिया गया है कि दो दिन की ट्रेनिंग में सभी को मौजूद रहना होगा. दरअसल पहले यह ट्रेनिंग 27 और 28 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन सीएम के साथ अन्य मंत्रियों की व्यवस्तता के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. अब ये ट्रेनिंग 3 और 4 फरवरी को होने वाली है.

मोहन सरकार के नए मंत्री

मोहन सरकार में 17 ऐसे विधायक हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं. विधायक प्रतिमा बागरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. राधा सिंह चितरंगी सीट से पहली बार विधायक और मंत्री हैं. मंडला से विधायक संपतिया उइके कैबिनेट मंत्री हैं, नरेन्द्र पटेल राज्य मंत्री हैं. छतरपुर जिले की चंदला सीट से दिलीप अहिरवार, जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से राकेश सिंह, कृष्णा गौर, उदय प्रताप सिंह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, राकेश शुक्ला, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल, नारायण पंवार ऐसे नाम हैं जो पहली बार मोहन सरकार में मंत्री बने हैं.

Also Read:

शिवराज सरकार में भी मंत्रियों को ट्रेनिंग दी गई थी

बता दें कि पूर्व की शिवराज सरकार ने भी समय-समय पर मंत्रियों को गुर सिखाने के लिए ट्रेनिंग सेशन के आयोजन होते रहे हैं. वहीं मंत्रियों की फिटनेस को जांचने के लिए विधानसभा में कैंप लगाया गया था. वहीं शिवराज सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए सीएम मोहन यादव मंत्रियों को ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details