मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश में 27 अप्रैल तक होगी बारिश, मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट - MADHYA PRADESH Rain Alert

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 9:19 PM IST

मध्यप्रदेश में तेज गर्मी के बावजूद मौसम की आंख मिचौली जारी है. एक तरफ तेज गर्मी और दूसरी तरफ कई जिलों में बारिश के साथ ओलों का अलर्ट. मौसम विभाग ने 23 से 27 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश और बिजली के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है.

MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE
24 घंटे में आंधी-तूफान और ओले

भोपाल। मध्यप्रदेश में 23 से 27 अप्रैल तक फिर झमाझम बरसात होगी. मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 से 27 अप्रैल तक पूरे मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ वर्षा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार दोपहर बैतूल जिले के आसपास क्षेत्रों में मध्यम आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. जबकि ग्वालियर, उत्तरी पन्ना, सतना और छिंदवाड़ा जिले में वर्षा और बिजली के साथ आंधी चलने की आशंका जताई है.

24 घंटे में आंधी-तूफान और ओले

मौसम केंद्र के अनुसार 24 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक भोपाल, सीहोर, सिंगरौली, बैतूल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि और वर्षा हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी वहीं तापमान 24 से 37 सेंटीग्रेड तक रह सकता है.

24 अप्रैल को यहां होगी बारिश

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की गई है. रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा और पांर्ढुना जिलों में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 21 से 23 अप्रैल तक होगी झमाझम बारिश, सूर्य देव भी दिखाएंगे रौद्र रूप

मौसम का अपडेट: MP में अगले 48 घंटों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में वज्रपात की आशंका - MP Rain And Hailstorm Alert

एमपी में 3 दिन बारिश की चेतावनी

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में पाकिस्तान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वाेत्तर राजस्थान के ऊपर मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की उंचाई पर मध्य महाराष्ट्र से कनार्टक होते हुए केरल तक हवाओं की असत्तता व्याप्त है. इससे 26 अप्रैल से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. ऐसे में 25, 26 और 27 अप्रैल को एमपी के अधिकतर जिलों में आंधी-तूफान के साथ वर्षा होने की संभावना है.

Last Updated :Apr 23, 2024, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details