ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, 21 से 23 अप्रैल तक होगी झमाझम बारिश, सूर्य देव भी दिखाएंगे रौद्र रूप - madhya pradesh weather report

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 7:40 AM IST

MADHYA PRADESH WEATHER REPORT
मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम

मध्य प्रदेश में मौसम बार-बार करवटें ले रहा है. कभी बारिश शुरु हो जाती है तो कभी भीषण गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में फिर बारिश होगी. जानिये मौसम का पूरा हाल...

भोपाल। बीते आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में हुई वर्षा के बाद एक बार फिर 21 से 23 अप्रैल तक बारिश का दौर शुरु होने वाला है. मौसम वैज्ञानियों ने प्रदेश के 19 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और ओले गिरने की चेतावनी बताई है. इधर शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का प्रकोप रहा. प्रदेश में खंडवा सबसे गर्म शहर रहा, जहां का पारा 42.5 डिग्री मापा गया. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान रीवा का 20.5 डिग्री दर्ज किया गया.

इन जिलों में आगामी तीन दिनों में बारिश के आसार

21 अप्रैल - इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट, पांर्ढुना, सिवनी, बैतूल, नर्मदापुरम , सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर और अनूपपुर
22 अप्रैल - नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर
23 अप्रैल - सिवनी, मंडला और बालाघाट

विदिशा-रायसेन में वर्षा का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने विदिशा और रायसेन में शनिवार को भी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, सतना, मैहर, उमरिया, विदिशा, रायरेन और नर्मदपुरम में गरज-चमक के साथ ओले और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.

Also Read:

मौसम का अपडेट: MP में अगले 48 घंटों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में वज्रपात की आशंका - MP Rain And Hailstorm Alert

एमपी में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान, फसलों का सर्वे जारी, कृषि मंत्री कंषाना ने दिया किसानों को भरोसा

MP में सूर्यदेव को आंख दिखाते इंद्र देव, 9 जिलों में रेड अलर्ट, भोपाल में गरज-चमक के साथ गिरे ओले

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी

एक तरफ मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, लेकिन दूसरी तरफ गर्मी भी अपने चरम पर है. तेज धूप के चलते लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 35 से ऊपर जा रहा है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 28 से 30 के आसपास है. शुक्रवार को खंडवा में सबसे अधिक 42.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.

Last Updated :Apr 21, 2024, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.