मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बैतूल में 7 मई को होगा मतदान, कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने दिया BSP नेता के पार्थिव शव को कंधा - Betul Lok Sabha Election on 7th May

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 5:10 PM IST

चुनाव आयोग ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र में नए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. बैतूल में अब तीसरे चरण के साथ 7 मई को मतदान होगा. जबकि नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे.

BETUL LOK SABHA ELECTION ON 7TH MAY
बैतूल में 7 मई को होगा मतदान, कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने दिया BSP नेता के पार्थिव शव का कंधा

बैतूल।एमपी की बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने चुनाव की नई तारीख की घोषणा कर दी है. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में अब 7 मई को मतदान होगा. वहीं नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे. बैतूल लोकसभा क्षेत्र में पूर्व में 26 अप्रैल को मतदान होगा था, लेकिन बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन हो जाने से चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं.

भारतीय निर्वाचन आयोग का पत्र

बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने बुधवार को बैतूल लोकसभा चुनाव के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव कार्यक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे. जबकि अंतिम तारीख 19 अप्रैल तय की गई है. बता दें 20 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी. 22 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं मतदान 7 मई को होगा.

कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी ने दिया कंधा

बैतूल लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का 9 अप्रैल को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जहां बुधवार को बैतूल के सोहागपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बसपा प्रत्याशी के अंतिम संस्कार में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. बैतूल लोकसभा क्षेत्र के सांसद व भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने चुनाव प्रचार छोड़कर न सिर्फ बसपा प्रत्याशी के परिवार के साथ समय बिताया बल्कि अशोक भलावी की पार्थिव देह को कांधा भी दिया.

यहां पढ़ें...

बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, 26 अप्रैल को होने वाला मतदान स्थगित

बयानबाजी पर एक्शन : झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ अलीराजपुर में FIR

एमपी में चार चरणों में मतदान

बता दें लोकसभा चुनाव देश में पांच चरणों में संपन्न होंगे. वहीं एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होंगे. जहां पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 6 सीटों के लिए होगा. इसके बाद दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में ही बैतूल लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना था. जिसे बाद में बसपा प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है. अब बैतूल लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को इलेक्शन होंगे. जो तीसरे चरण के मतदान के साथ संपन्न होगा. वहीं चौथा और आखिरी चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. जबकि मतगणना 4 जून होगी.

Last Updated :Apr 10, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details