ETV Bharat / state

बयानबाजी पर एक्शन : झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ अलीराजपुर में FIR - FIR against MLA Vikrant Bhuria

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 1:34 PM IST

FIR against MLA Vikrant Bhuria
होली मिलन समारोह में विक्रांत भूरिया

झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ अलीराजपुर पुलिस कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि होली मिलन समारोह में विक्रांत भूरिया ने अलीराजपुर से विधायक व मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार पर आरोपों की बौछार की थी.

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ अलीराजपुर में एफआईआर

अलीराजपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ही दलों के नेता मर्यादा से बाहर आकर बयानबाजी कर रहे हैं. यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने भी अलीराजपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार को लेकर आरोपों की बौछार की. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इसकी शिकायत अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक से की. एसपी ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.

बीजेपी नेताओं ने दिया था एसपी को शिकायती आवेदन

एसपी का आदेश मिलते ही अलीराजपुर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने धारा 188 के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. भाजपा ने जिला अध्यक्ष संतोष परवाल के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर केस दर्ज करने की मांग की थी. बीजेपी ने नेताओं ने कहा था कि विक्रांत भूरिया के बयान से नागर सिंह चौहान के परिवार की छवि खराब हुई है. वहीं, अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ALSO READ:

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया का बीजेपी पर निशना- आदिवासियों पर अत्याचार, खामोश क्यों हैं पीएम मोदी

विक्रांत भूरिया ने की पद छोड़ने की पेशकश, कुछ ही घंटे में ग्वालियर के मितेन्द्र दर्शन सिंह एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त

होली मिलन समारोह में नागर सिंह के परिवार के खिलाफ बयानबाजी

बता दें कि विक्रांत भूरिया को आक्रामक बयानों के लिए जाना जाता है. रतलाम लोकसभा सीट से विक्रांत भूरिया के पिता कांतिलाल भूरिया चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान विक्रांत भूरिया बीजेपी नेताओं पर दनादन हमले कर रहे हैं. अलीराजपुर में आयोजित होली मिलन समारोह मे विक्रांत भूरिया ने मंत्री नागर सिंह चौहान के परिवार के खिलाफ कहा था "इनके लोग अवैध शराब बिकवाते हैं. हाल ही में 14 पेटी शराब बरामद की गई. लेकिन पुलिस ने इनका नाम एफआईआर में नहीं लिखा. इसकी जगह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. अलीराजपुर में खनन माफिया हावी हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.