बिहार

bihar

मोतिहारी में ATM फ्रॉड गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, कार्ड बदलकर निकालता था पैसे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 8:01 PM IST

ATM Fraud In Motihari: मोतिहारी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड और एक स्वाइप मशीन बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस, गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ATM Fraud In Motihari
मोतिहारी में एटीएम फ्रॉड गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

मोतिहारी: बिहार में साइबर फ्रॉड के बाद एटीएम फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. इस पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच मोतिहारी पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

नगर थाना क्षेत्र से हुआ गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक एटीएम फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. उसके पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी निकाल रही है.

कई ATM कार्ड के साथ देखा गया:मामले को लेकर एएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि काफी संख्या में एटीएम कार्ड के साथ एक युवक के देखे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद उसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक को दी गई. एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष के साथ मिलकर छापेमारी की गई.

विभिन्न बैंकों के 101 कार्ड बरामद:इस दौरान एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से काफी मात्रा में एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का रहने वाला राधामोहन कुमार है. उसके पास से विभिन्न बैंकों के 101 एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन, एक मोटर साइकिल और तीन मोबाइल बरामद हुआ है.

कई जिलों में करता था फ्रॉड: गिरफ्तार फ्रॉड ने बताया कि मोतिहारी शहरी क्षेत्र के अलावा मुजफ्फरपुर, गोपालगंज एवं अन्य जगहों पर वह अपने साथियों के साथ एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था. पुलिस इसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"हमे जानकारी मिली कि एक युवक कई बैंकों के ATM के साथ देखा गया है. जिसके बाद हमने छापेमारी कर बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. युवक कई जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करता था." - शिखर चौधरी, सदर एएसपी

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में ATM से पैसे निकालने गई थी महिला, युवक ने कार्ड बदलकर 45 हजार उड़ाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details