ETV Bharat / state

गोपालगंज में ATM से पैसे निकालने गई थी महिला, युवक ने कार्ड बदलकर 45 हजार उड़ाए

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 8:16 PM IST

Fraud In Gopalganj: गोपालगंज में एटीएम से पैसे निकालने गई महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि महिला बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गई थी. तभी एक युवक अंदर आया और महिला का एटीएम कार्ड बदलकर पैसों की निकासी कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से धोखाधड़ी का खेल तेजी से फल-फूल रहा है. आए दिन मासूम लोगों को बदमाशों द्वारा अपना निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक महिला से धोखाधड़ी कर उसके खाते से 45 हजार रूपये उड़ा लिए गए है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में धोखाधड़ी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जहां एक महिला के साथ धोखाधड़ी की गई है. आरोप है कि युवक ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिए.

पिन नंबर जेनरेट कर निकाले पैसे: घटना के संदर्भ मे कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी प्रियंका देवी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के साथ बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पहुंची थी. इसी बीच वह एटीएम के पिन नंबर जेनरेट के लिए एटीएम में प्रवेश की. इसी बीच एक और अज्ञात युवक एटीएम के पास पहुंच गया और पिन नंबर बनाकर उसका एटीएम बदल दिया.

गोपालगंज नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज: महिला जैसे ही एटीएम से बाहर निकली. तभी अज्ञात युवक ने महिला के साथ मौजूद लड़के को बुलाकर स्लिप लेने की बात कही. जब वह स्लिप लेने गया तब वह युवक फरार हो गया. तभी महिला को आभास हुआ. उसने घर जाकर अपनी सास को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसके परिजन फिर गोपालगंज नगर थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान: घटना के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई. लेकिन तब तक महिला के खाते से 45 हजार रुपए निकाले जा चुके थे. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया हैं. पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं पुलिस ने अन्य लोगों से अपील की है कि लोग एटीएम से पैसे निकालते समय सावधानी बरते.

एटीएम धोखाधड़ी से बचने के उपाय

एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमेशा अपने हाथ से कीपैड को ढककर रखें.
किसी भी व्यक्ति से अपना एटीएम कार्ड या पिन न दें.
एटीएम पर लगे कैमरे की तलाश करें.
यदि आप किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए इन उपायों का पालन करना जरूरी है.

इसे भी पढ़े- बेतिया में महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 40 हजार निकाले, अनजान व्यक्ति के हाथों में नहीं दें एटीएम कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.