मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पद पर रहते अशोकनगर नहीं आता कोई भी सीएम, मिथक तोड़ने फिर आ रहे हैं योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath Campaign Scindia

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 9:12 PM IST

Updated : May 3, 2024, 9:25 PM IST

गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में प्रचार के लिए शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अशोकनगर पहुंचकर प्रचार करेंगे. ऐसा मिथक है कि पद पर रहते कोई भी सीएम अशोकनगर में प्रचार के लिए नहीं आता.

YOGI ADITYANATH CAMPAIGN SCINDIA
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का अशोकनगर दौरा (YOGI TWITTER)

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोक नगर आएंगे. विधानसभा चुनाव के बाद उनका यह दूसरा दौरा है. अशोकनगर का यह मिथक है कि यहां पद पर रहते कोई सीएम नहीं आता और जो आता है उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ती है.

सिंधिया के लिए मांगेंगे वोट

अशोकनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अशोकनगर आएंगे. नगर के बीच सुभाषगंज में मंच तैयार किया गया है. जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे और सिंधिया के लिए वोट मांगेंगे.

सीएम रहते कोई नहीं आता अशोकनगर

अशोकनगर को लेकर यहां एक मिथक सालों से चला आ रहा है. यहां कोई भी मुख्यमंत्री पद पर रहते नहीं आता और जो आता भी है उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ती है. जिसके चलते शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कभी अशोकनगर नहीं आए लेकिन इस मिथक को योगी आदित्यनाथ तोड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

रीवा के सेमरिया में UP CM योगी की जनसभा- "हमने मंदिर बनवाया और तिथि भी घोषित की, कांग्रेस हंसी उड़ाती थी"

ग्वालियर व भिंड में UP CM योगी की जनसभाएं, कांग्रेस पर बरसे, BJP ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया

योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा मिथक

2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के लिए चुनाव प्रचार करने गल्ला मंडी में योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव में सिंधिया का प्रचार करने आ रहे योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा दौरा है. दूसरी बार अशोकनगर आने के दौरान भी वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को तोड़ दिया है.

Last Updated : May 3, 2024, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details