रीवा के सेमरिया में UP CM योगी की जनसभा- "हमने मंदिर बनवाया और तिथि भी घोषित की, कांग्रेस हंसी उड़ाती थी"
Published: Nov 14, 2023, 2:24 PM


रीवा के सेमरिया में UP CM योगी की जनसभा- "हमने मंदिर बनवाया और तिथि भी घोषित की, कांग्रेस हंसी उड़ाती थी"
Published: Nov 14, 2023, 2:24 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार सभाएं कर रहे हैं. रीवा के सेमरिया में आयोजित जनसभा में यूपी के सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर हंसी उड़ाई थी. कांग्रेस कहती थी कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. योगी ने कहा कि हमने मंदिर बनाया भी और अब तिथि भी घोषित कर दी. Yogi rally in Rewa Semaria
रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस के सभी स्टार प्रचारकों ने मैदान संभाल लिया है. इसके साथ ही वादे, दावे और आरोपों की बौछार धुंआधार तरीके से हो रही है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रीवा जिले के सेमरिया में आयोजित जनसभा में कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का असल विजन पीएम मोदी ने दिया. अब ये बीमारू राज्य नहीं है बल्की शिवराज की अगुवाई में कृषि विकास दर देश में सबसे ज्यादा है. योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को केवल नारा सिखाया कोई और काम नहीं, ताकि वो भी आगे न बढ़ सकें.
डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए : यूपी के सीएम योगी ने कहा कि सामान्य दिनों में घोषणाएं करना आसान है लेकिन संकट में जिस तरह से पीएम मोदी की सरकार और सीएम शिवराज की सरकार ने काम किया, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. मुफ्त राशन से लेकर मुफ्त वैक्सीन तक डबल इंजन की सरकार ने लोगों को दिया. कांग्रेस कभी देश में वैक्सीन इतनी तेजी से बनाने के बारे में नहीं सोच सकती थी. इतिहास भी इसका गवाह है. मगर मोदी सरकार ने काम कर दिखाया. कांग्रेस सिर्फ वैक्सीन के लिए विदेश का मुंह ताकने का काम करती रही. मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन के बारे में सोचना तक कांग्रेस के बस की बात नहीं.
-
जनपद रीवा, मध्य प्रदेश के सेमरिया विधान सभा क्षेत्र में सुशासन प्रिय जनता के मध्य... https://t.co/VpCwGv0DxK
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 14, 2023
केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं : योगी ने कहा कि नल जल योजना और आयुष्मान योजना लो लोगों का भला हो रहा है. हाथ का पंजा दिखाकर कांग्रेस ने लोगों को बर्बाद किया. बहनजी के हांथी का पेट इतना बड़ा है कि उसमें सब समा जाता है. यूपी इसका उदाहरण था. मगर आज यूपी रामराज्य की ओर आगे बढ़ रहा है. बीजेपी ने कांग्रेस की तरह काम नहीं किया. रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे. हम कहते थे और इसे संभव करके भी दिखा दिया. सिर्फ इतना ही नहीं हमने तारीख का भी ऐलान कर दिया कि कब से रामलला के दर्शन अयोध्या में शुरू होगा. हमने नारा ही नहीं दिया बल्की उसे संभव किया और तारीख बताकर. रामलला के दर्शन बीजेपी के स्थानीय विधायक लोगों को कराएंगे.
