उत्तराखंड

uttarakhand

241 छात्रों को मिली छात्रवृत्ति योजना के पहले चरण की राशि

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:58 PM IST

241 students got scholarship सीएम धामी ने डीबीटी के जरिए 33 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि 241 छात्रों के खाते में ट्रांसफर कर दी है. ये धनराशि विश्वविद्यालय और शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक के पहले साल में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत पहले चरण में सीएम धामी ने 241 छात्रों के खाते में डीबीटी के जरिए 33 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि दी है. राज्य के विश्वविद्यालय और शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं के परीक्षाफल में मिनिमम 80 फीसदी प्राप्तांक और महाविद्यालय स्तर पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रवृत्ति दी जा रही है.

सीएम ने छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र छात्राओं को दी बधाई :साथ ही अन्य कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति वितरण संबंधित संस्थान स्तर से समर्थ पोर्टल पर वेरिफिकेशन करने के बाद किया जाएगा. वहीं, छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से जुड़े विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया. इसी बीच सीएम धामी ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि परिश्रम और धैर्य बनाकर जीवन में आगे बढ़ें.

ये भी पढ़ें:हरकी पैड़ी पर सीएम धामी ने गाया राम भजन, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल संग्रह कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना को शुरू करने की मुख्य वजह यही है कि सामान्य परिवारों के छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके. साथ ही गरीब परिवारों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि भविष्य में कौन सा क्षेत्र चुनना है, इसकी दिशा कॉलेज में आने के बाद ही मिलती है. लिहाजा, जब लक्ष्य को तय कर लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं, तो सफलता जरूर मिलती है. जिन लोगों ने इतिहास बनाया है. उनमें से अधिकांश लोगों का शुरुआती जीवन काफी कठिनाइयों में गुजरा है.

ये भी पढ़ें:कैंची धाम में सीएम धामी ने की रामशिला की पूजा, झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश

Last Updated : Jan 22, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details