ETV Bharat / state

कैंची धाम में सीएम धामी ने की रामशिला की पूजा, झाड़ू थामकर दिया स्वच्छता का संदेश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 4:00 PM IST

CM Dhami worshiped Ramshila in Kainchi Dham
कैंची धाम में सीएम धामी

CM Pushkar Dhami Kainchi Dham Visit नैनीताल के कैंची धाम परिसर में सीएम धामी ने रामशिला की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही सीएम धामी श्री राम की भक्ति में लीन नजर आए. वहीं, सीएम धामी ने झाड़ू थामकर सफाई भी की. उधर, मसूरी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में साफ सफाई की.

कैंची धाम में सीएम धामी ने की रामशिला की पूजा

नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के धाम पहुंचे. जहां कैंची धाम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया. साथ ही राम शिला की पूजा अर्चना की. इसके अलावा भजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि दोनों चुनावों को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. वहीं, मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया.

  • घोड़ाखाल, नैनीताल स्थित श्री गोल्ज्यू देवता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश भर में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया। pic.twitter.com/BI4QcnLtoX

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैंची धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की बधाई दी. सीएम धामी प्रस्तावित कार्यक्रम से 15 मिनट पहले ही 10 बजे कैंची धाम पहुंच गए. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के भीतर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में शिरकत की. सीएम श्री राम के भजन गाते हुए भक्ति में लीन नजर आए.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग संगम से अयोध्या भेजा गया गंगा जल, प्राण प्रतिष्ठा में होगा इस्तेमाल

इसके बाद उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर समिति पदाधिकारी के साथ बैठक कर समस्याएं जानी. साथ ही धाम की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की. सीएम पुष्कर धामी ने सफाई अभियान चलाते हुए कहा कि बाबा के धाम से शुरू हुआ अभियान प्रदेशभर के मंदिरों और धामों में चलाया जाएगा. जो राष्ट्रीय स्तर पर एक नजीर स्थापित करेगा.

CM Dhami worshiped Ramshila in Kainchi Dham
कैंची धाम में सीएम धामी में सीएम धामी ने लगाई झाड़ू

सीएम धामी ने कहा कि लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग के निर्देशों के आधार पर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कांग्रेस को महज दावे करने वाली पार्टी करार दिया.सीएम धामी ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश ही नहीं पूरे देशभर में इतिहास रचेगी.

Mussoorie cleanliness
मसूरी में भाजपाइयों की साफ सफाई

मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी मंदिरों में साफ सफाई की. देहरादून महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार ने बताया कि मंदिरों में साफ सफाई के साथ सजाया भी जा रहा है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मसूरी के हर मंदिरों में 1100 दीये जलाए जाएंगे.

Last Updated :Jan 14, 2024, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.