बिहार

bihar

सिरफोड़ू गेंदबाज मयंक यादव ने IPL में रफ्तार से बरपाया कहर, लोग बोले- बिहार का नाम किया रोशन - MAYANK YADAV

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 6:10 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 8:07 AM IST

Mayank Yadav:आईपीएल में 6 फीट एक इंज के तेज गेंदबाज सनसनी मयंक यादव को लेकर चारों ओर चर्चा हो रहीं हैं. उनकी तेज गति को लेकर सभी बात कर रहे हैं. अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से मयंक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. लगातार दो मैच में प्लेयर ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया है. मयंक के खेल को देख कर जिले भर में खुशी की लहर है. पढ़ें पूरी खबर.

आईपीएल में तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव
आईपीएल में तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव

सुपौल:आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली के 21 साल केमयंक यादव ने कोहराम मचा रखा है. मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बॉलिंग करते हुए करीब 156.7 kmph की स्पीड से गेंद फेंककर धमाका कर दिया है.

तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बने मयंक: सुपौल के मयंक यादव पंजाब किंग्स के बाद अब आरसीबी के खिलाफ भी अपनी रफ्तार से सबको हैरान कर दिया. आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने 156.7 kmph की स्पीड से गेंद फेंककर धमाका कर दिया है. अपने आईपीएल करिकर के लगातार दो मैच में मयंक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मयंक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

"बहुत ही कम उम्र में मयंक ने क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया है. जो बड़े गर्व की बात है. सुपौल कोसी की विभीषिका एवं बाढ़ क्षेत्र के नाम से देश में जाना जाता है. लेकिन अब मयंक की कामयाबी के नाम से जाना जायेगा."- रिंकू शेखावत, डीसीए सचिव

लगातार दो मैज में बने प्लेयर ऑफ मैच: मयंक यादव अपने डेब्यू मैच में मयंक ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध अपने स्पेल के चार ओवर में 27 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त कर प्लेयर ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया था. वहीं अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ भी चार ओवर में 14 रन देकर तीन दिग्गज बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस उपलब्धि से जहां देश के महान क्रिकेट खिलाड़ी भारत को एक रफ्तार का गेंदबाज मिलने की भविष्यवाणी करने लगे हैं.

"भारतीय क्रिकेट का एक सनसनी जिसने सम्पूर्ण विश्व क्रिकेट को अपने पहले दो मैच में ही रफ्तार, सटिक लेंथ और लाइन से दहशत पैदा कर दिया है. सबसे खुशी तो इस बात की है कि यह एक्सप्रेस सुपौल जिला के उस प्रखंड का निवासी है. जिसे कुछ दशक पूर्व काला पानी माना जाता था. मयंक यादव ने अपनी प्रतिभा और कौशल से न केवल सुपौल जिला वासियों को गौरवान्वित किया है."-शशि भूषण सिंह, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी

सुपौल वासियों को मयंक पर गर्व है:वहीं पूर्व क्रिकेटर नवीन गुप्ता ने बताया कि कम उम्र में मयंक ने जो कर दिखाया वह जिलावासियों के लिये गौरव का क्षण है. मयंक इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर सुपौल और बिहार सहित देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन करेंगे. वहीं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील सिंह ने बताया किमयंक अपनी काबिलियत के बल पर जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय पटल पर खेलते नजर आएंगे. सुपौल वासियों को मयंक पर गर्व है. मयंक जब जिला आयेगा तो युवाओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा.

"मयंक के परफॉर्मेंश को देख कर काफी खुशी हो रही है. मयंक के खेल को देख कर जिले भर में खुशी की लहर है. जब भी मयंक सुपौल आयेगा, तो उनका क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भव्य स्वागत स्टेडियम में किया जायेगा."- राघवेंद्र झा राघव, डीसीए अध्यक्ष

मयंक की गेंदबाजी देख कर हर कोई दंग: पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राजेश सिंह ने बताया कि सुपौल एवं बिहार के लिये गौरव की बात है. मयंक जैसे खिलाड़ी लाखों में एक होता है. मयंक के पास गति के साथ-साथ लाइन लैंथ काफी अच्छा है. यही वजह है कि मयंक की गेंदबाजी को देख कर हर कोई दंग है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मयंक को खेलते देखना जिला वासियों के लिये गर्व का क्षण होगा.

ये भी पढ़ें

एक्सक्लूसिव: घावरी ने मयंक यादव को बताया 'लंबी रेस का घोड़ा', टी20 विश्व कप खेलने की कही बात - Mayank Yadav

IPL में मयंक यादव ने गेंद से फिर उगली आग, स्पीड में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड - MAYANK YADAV

कौन हैं मयंक यादव? जिसने IPL डेब्यू में अपनी रफ्तार से बरपाया कहर, जानें बिहार कनेक्शन - Mayank Yadav

Last Updated :Apr 4, 2024, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details