दिल्ली

delhi

KKR के खिलाफ RCB के शानदार हैं आंकड़े, लेकिन कोलकाता की चुनौती को पार पाना नहीं आसान - IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 11:48 AM IST

RCB vs KKR match preview : आज कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आरसीबी इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला केकेआर और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेगी. लेकिन आरसीबी के लिए सीजन में लगातार कईं हार के बाद कोलकाता से पार पाना आसान नहीं होगा. आरसीबी ने इस सीजन में सबसे लोयल और ज्यादा फैन फोलोविंग के बाद भी फैंस को निराश किया है.

दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में स्थिति
आरसीबी ने अब तक 7 मैच खेले है जिसमें उसे सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के खिलाफ दूसरे ही मैच में बेंगलुरु ने जीत हासिल की थी. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 मैचों में से अभी तक 4 मैच में जीत हासिल की है और सिर्फ दो मैच हारे हैं. कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान के बाद दूसरे स्थान पर वहीं बेंगलुरु दसवें स्थान पर है.

बेंगलुरु की कमजोरी
बेंगलुरु की गेंदबाजी ने अब तक काफी निराश किया है. विराट कोहली को छोड़ दें तो न सिर्फ गेंदबाजों ने बल्कि बल्लेबाजों ने भी खास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसा लगता है बेंगलुरु सिर्फ विराट कोहली के दम पर ही खेल रही है जिस दिन विराट हालांकि, डू प्लेसिस ने उनका साथ देने की जरूर कोशिश की है. आरसीबी को अपने गेंदबाजी में तो सुधार करना ही है बल्कि बल्लेबाजों को भी खास प्रदर्शन कर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

केकेआर की ताकत
वहीं कोलकाता की बात करें तो कोलकाता की टीम ओवरऑल शानदार प्रदर्शन कर रही है. सुनील नारायण टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाने में कामयब हो रहे हैं राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी. इसके साथ ही गेंदबाजी में हर्षित राणा, सुनील नारायण का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. जब जब टीम को जरूरत हुई किसी न किसी खिलाड़ी न महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

आरसीबी बनाम केकेआर हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबलों की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु केकेआर पर भारी रही है. दोनों के बीच खेले गए 33 मुकाबलों में आरसीबी ने 19 और कोलकाता ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो टोटल 11 मुकाबले ईडन गार्डन में खेले गए हैं जिसमें 7 मैचों में कोलकाता और 4 में आरसीबी ने जीत हासिल की है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती. ( इम्पैक्ट प्लेयर - अंगकृष रघुवंशी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

यह भी पढ़ें : कोहली-बुमराह की IPL 2024 में बादशाहत कायम, जानिए प्वाइंट्स टेबल में किस टीम का है जलवा
Last Updated :Apr 21, 2024, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details