दिल्ली

delhi

ETV BHARAT Exclusive : 'आरसीबी बैटिंग यूनिट के रूप में असफल, दुबे से गेंदबाजी कराए सीएसके' - Mithali Raj

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 10:11 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व महिला कप्तान और स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु विशेषज्ञ मिताली राज को लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इस सीजन में बैटिंग यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और यही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अब तक उनके खराब प्रदर्शन का कारण है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिवम दुबे मौजूदा कैश-रिच लीग में कुछ ओवर फेंकते हैं तो वह एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.
Mithali Raj ETV BHARAT Exclusive Interview
मिताली राज इक्सक्लूसिव इंटरव्यू

हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मिताली राज का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की बल्लेबाजी इकाई इस सीजन में खराब प्रदर्शन कर रही है और यही टूर्नामेंट में अब तक उनके खराब नतीजों का कारण है.

मौजूदा आईपीएल सीजन आरसीबी के लिए एक बुरा सपना बन गया है क्योंकि वे अब तक खेले गए 7 मैचों में से केवल 1 ही मैच जीत पाए हैं और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर काबिज है. हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और दिनेश कार्तिक इस सीजन में लगातार रन बनाकर फ्रेंचाइजी के लिए प्रभावशाली रहे हैं. कोहली ने 72.20 की औसत से 361 रन बनाए हैं, जबकि कार्तिक 205.45 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाकर टीम के लिए फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं.

आरसीबी बैटिंग यूनिट के रूप में असफल
मौजूदा सीजन में आरसीबी के प्रदर्शन पर विचार करते हुए, स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु विशेषज्ञ मिताली राज ने कहा है कि फ्रेंचाइजी ने अभी तक बैटिंग यूनिट के रूप में काम नहीं किया है और वे विल जैक के साथ पारी की शुरुआत करने और फाफ डु प्लेसिस को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने की कोशिश कर सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

मिताली ने ईटीवी भारत से एक विशेष बातचीत में कहा, मेरे विचार से, बेंगलुरु इस बार पूरी तरह से बल्लेबाजी में सफल नहीं रही. विराट कोहली सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब कोई एक स्थान पर लगातार रन बना रहा हो, तो उस स्थान को छोड़ना सही नहीं है. अगर बेंगलुरु चाहे तो ऐसा कर सकता है कि डु प्लेसिस के बजाय जैक्स को पार्टनर कोहली के साथ ओपनिंग करने भेजे.

कोहली के साथ ओपनिंग करें जैक्स
भारत के लिए 232 महिला वनडे मैच खेलने वाली मिताली ने आगे कहा, जैक्स आक्रामक तरीके से खेलते हैं, इसलिए वह पावर प्ले में अधिक रन बना सकते हैं. अगर डु प्लेसिस नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो वह अपने अनुभव के साथ बीच के ओवरों में परिस्थितियों के अनुसार खेलेंगे. इस कदम से टीम को फायदा होगा और एक अच्छा संतुलन बनेगा'.

विल जैक्स

शिवम दुबे इस सीजन में अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए 163.51 की स्ट्राइक रेट के साथ टूर्नामेंट में अब तक 242 रन बनाए हैं. बाएं हाथ का बल्लेबाज सीएसके के लिए पारी खत्म कर रहा है. मिताली को लगता है कि अगर वह फ्रेंचाइजी के लिए कुछ ओवर फेंकें तो भारत को आगामी टी20 विश्व कप के लिए एक अच्छा ऑलराउंडर मिल सकता है.

दुबे से गेंदबाजी भी कराए सीएसके
मिताली, जिनके नाम 7,805 रन हैं ने कहा, 'चेन्नई टीम के पास एक मौका है. दुबे घरेलू क्रिकेट में भी गेंदबाजी करते हैं. लेकिन हमने आईपीएल में ऐसा ज्यादा नहीं देखा है. इस सीजन में उन्होंने बल्ले से तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब तक गेंदबाजी नहीं की है. लेकिन अगर टीम टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ ओवर दे सकते हैं. ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के पास एक अच्छा ऑलराउंडर है'.

शिवम दुबे

अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज से बेहतर
मिताली ने आगामी टी20 विश्व कप में भारत के अभियान पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि भारतीय टीम को दूसरे छोर से गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ किसी की जरूरत होगी.

अर्शदीप सिंह

उन्होंने कहा, '(मोहम्मद) सिराज अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं. उनकी तुलना में अर्शदीप (सिंह) थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन हमें दूसरे छोर से बुमराह के साथ गेंदबाजी करने के लिए जल्द से जल्द एक अच्छा तेज गेंदबाज ढूंढना होगा. इनमें से कुछ युवा तेज गेंदबाज (मयंक यादव जैसे) इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे प्लेयर को मौका देना अच्छा होगा'.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated :Apr 16, 2024, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details