दिल्ली

delhi

जामिया मिल्लिया में मेडिकल और लॉ के तीन नए विभागों की राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, बढ़ेंगी सीटें

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 4:48 PM IST

Jamia Millia Islamia University: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. राष्ट्रपति ने लॉ और मेडिकल के तीन नए डिपार्टमेंट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे अब कुल विभागों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

d
d

नई दिल्लीः जामिया मिल्लिया इस्लामिया में तीन और नए विभागों के स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है. कुलाधिपति एवं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तीन नए विभागों को मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब जामिया में विधि संकाय के अंतर्गत विधि विभाग, दंत चिकित्सा संकाय के अंतर्गत दंत चिकित्सा विभाग और चिकित्सा विज्ञान विभाग स्थापित होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. तीनों विभागों की स्थापना को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने से संबंधित अधिसूचना भी जामिया के कुलसचिव की ओर से जारी कर दी गई है.

अधिसूचना में लिखा है कि सभी संबंधित पक्षों की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के विजिटर के रूप में राष्ट्रपति ने तीन नए विभागों के निर्माण के लिए मौजूदा कानून 20 में संशोधन/परिवर्धन के लिए अपनी सहमति प्रदान की है. विधि संकाय के अंतर्गत विधि विभाग, दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग और चिकित्सा विज्ञान विभाग दंत चिकित्सा संकाय के तहत स्थापित किया जाना है. जैसा कि शिक्षा मंत्रालय (उच्च शिक्षा विभाग) ने अपने पत्र द्वारा छह मार्च को सूचित किया है.

यह भी पढ़ेंः भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए एआईसीटीई-वाणी योजना लांच, क्षेत्रीय भाषाओं में कराने होंगे सेमिनार

इन तीन विभागों के साथ अब जामिया में संचालित कुल शैक्षणिक विभागों की संख्या 47 हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन नए विभागों की स्थापना से अब दाखिले के लिए सीटों की संख्या और शिक्षकों के पदों की संख्या भी बढ़ेगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसी शैक्षणिक सत्र में इन तीनों विभागों की स्थापना से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. इसके बाद इनमें अगले सत्र से दाखिले भी शुरू होंगे.

बता दें, जामिया में विधि संकाय और दंत विज्ञान संकाय पहले से संचालित हैं. लेकिन इनके विभाग न होने की वजह से सीटों की संख्या और शिक्षकों की संख्या कम थी. अब विभाग बनने से इनमें नए कोर्सेज की संख्या भी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ेंः हरदयाल लाइब्रेरी की पूर्व सचिव के खिलाफ महापौर शैली ओबेरॉय ने दिए जांच के आदेश

जामिया में संचालित विभागों की सूची

  1. शैक्षिक अध्ययन विभाग
  2. शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनौपचारिक शिक्षा विभाग (संस्थान)
  3. शिक्षा में उन्नत अध्ययन, इतिहास और संस्कृति विभाग
  4. उर्दू विभाग
  5. इस्लामी अध्ययन विभाग
  6. अरबी विभाग
  7. फ़ारसी विभाग
  8. हिन्दी विभाग
  9. अंग्रेजी विभाग
  10. अर्थशास्त्र विभाग
  11. राजनीति विज्ञान विभाग
  12. सामाजिक कार्य विभाग
  13. समाजशास्त्र विभाग
  14. मनोविज्ञान विभाग
  15. वाणिज्य और व्यवसाय अध्ययन विभाग
  16. प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा एवं विस्तार विभाग
  17. भौतिकी विभाग
  18. रसायन विज्ञान विभाग
  19. भूगोल विभाग
  20. गणित विभाग
  21. बायोसाइंसेज विभाग
  22. कंप्यूटर विज्ञान विभाग
  23. जैव प्रौद्योगिकी विभाग
  24. सिविल इंजीनियरिंग विभाग
  25. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग
  26. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग
  27. अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग
  28. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग
  29. कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग
  30. यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक
  31. वास्तुकला विभाग
  32. चित्रकला विभाग
  33. मूर्तिकला विभाग
  34. अनुप्रयुक्त कला विभाग
  35. कला शिक्षा विभाग
  36. कला इतिहास और कला प्रशंसा विभाग
  37. ग्राफिक कला विभाग
  38. विदेशी भाषा विभाग
  39. अस्पताल प्रबंधन एवं धर्मशाला अध्ययन विभाग
  40. प्रबंधन अध्ययन विभाग
  41. पर्यावरण विज्ञान विभाग
  42. डिजाइन और नवाचार विभाग
  43. योजना विभाग
  44. पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन विभाग
  45. विधि विभाग
  46. दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग
  47. चिकित्सा विज्ञान विभाग
Last Updated :Mar 14, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details