छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक, पिस्तौल लेकर सीएम हाउस पहुंचा शख्स, तीन सुरक्षाकर्मी सस्पेंड

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:19 PM IST

Security Lapse of CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. एक शख्स लाइसेंसी पिस्टल लेकर रायपुर सीएम आवास के भीतर आ गया था. सीएम कक्ष के बाहर चेकिंग के दौरान उसके पास से पिस्‍टल जब्त की गई. फिलहाल, सुरक्षा में हुई चूक के इस केस में कार्रवाई करते हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया है. CM House Raipur

CM Vishnudeo Sai Security lapse
सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह एक शख्स मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करने के लिए आया था. वीआइपी गाड़ी में शख्स पिस्टल लेकर रायपुर सीएम आवास पहुंच गया था. तलाशी के दौरान उस शख्स के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने पर 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया है. घटना की जांच अभी भी जारी है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा में चूक: सीएम सुरक्षा के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया, "एक शख्स मुख्यमंत्री से रायपुर सीएम आवास में मुलाकात करने के लिए आया हुआ था. सीएम हाउस के भीतर प्रवेश करने के बाद सीएम कक्ष में जाने के पहले उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके पास से पिस्टल बरामद किया गया. सीएम की सुरक्षा में चूक के बाद 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है." आगे इसमे कुछ और सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया जा सकता है."

जशपुर का रहने वाला है शख्स: जानकारी के मुताबिक, सीएम हाउस में पिस्टल लेकर जाने वाला शख्स जशपुर का रहने वाला है. वह मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए रायपुर सीएम आवास आया हुआ था. इस पूरे मामले में एडीजी इंटेलीजेंस ने 3 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जांच पड़ताल के बाद आगे और भी सुरक्षाकर्मियों को निलंबित किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का साय सरकार पर आरोप, 'धान का कटोरा बना अपराध गढ़'
रायपुर में बीजेपी की मैराथन बैठक, आज लोकसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति
Last Updated :Feb 28, 2024, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details